Delhi Politics: होली नहीं मना रहे सीएम अरविंद केजरीवाल, राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि देकर देश के लिए की प्रार्थना
Delhi CM Arvind Kejriwal: राजघाट पर जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश में कहा है कि देश की स्थिति चिंताजनक है. इसलिए वह देश के लिए प्रार्थना करेंगे.
Delhi political News: अपने दो मंत्रियों के गिरफ्तारी से आहत दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस बार होली नहीं मनाने का एलान किया है. उन्होंने बुधवार को होली मनाने की जगह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
देश के लिए की प्रार्थना
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपनी सरकार के मंत्रियों सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के मद्देनजर मंगलवार को घोषणा की थी कि वह बुधवार को ध्यान करेंगे और होली नहीं मनाएंगे. राजघाट पर जाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि देश की स्थिति चिंताजनक है. इसलिए वह देश के लिए प्रार्थना करेंगे.
मौजूदा हालत को बताया चिंताजनक
इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि गरीबों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए काम करने वाले सिसोदिया और जैन जेल में हैं, लेकिन अडानी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि हम एक ऐसे देश में रह रहे हैं, जहां प्रधानमंत्री लोगों को अच्छी शिक्षा और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाले लोगों को जेल में डालते हैं और देश को लूटने वालों का समर्थन करते हैं, यह बहुत ही चिंताजनक है.
लोगों से भी की प्रार्थना करने की अपील
केजरीवाल ने कहा है कि मैं देश के लिए ध्यान और प्रार्थना करूंगा. यदि आप भी सोचते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो किया है, अगर वह गलत है और आपको भी देश की चिंता है, तो मैं आपसे आग्रह करता हूं कि होली मनाने के बाद देश के लिए प्रार्थना करने के लिए समय निकालें.
सिसोदिया और जैन को बताया बहादुर
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि उन्हें जैन और सिसोदिया के जेल में होने की चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि वे बहादुर हैं और देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने को तैयार हैं, लेकिन देश की दयनीय स्थिति मुझे चिंतित करती है. गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन को पिछले साल मई में गिरफ्तार किया गया था और मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने 26 फरवरी को इसी वर्ष गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ेंः Holi 2023 Celebration: देशभर में रंगों के त्योहार की धूम, जानें- किस राज्य में कैसे बनाई जाती है होली?