Arvind Kejriwal Speech: दिल्ली (Delhi) के कापसहेड़ा (Kapashera) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई. इसमें आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि ये साल उनके लिए बहुत अच्छा रहा. उन्होंने कहा, "पंजाब (Punjab) और एमसीडी चुनाव (MCD Election) में हमें जीत मिली. इसके अलावा गोवा (Goa) में हमारे दो विधायक बने. हम नेशनल पार्टी बने और पहली बार में गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में 14 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 5 विधायक हैं."
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "2027 में हमारी गुजरात में सरकार बनेगी." उन्होंने बताया, "एक व्यक्ति ने उनसे कहा कि गुजरात में तो आप बैल से दूध निकाल कर ले आए." केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में जीत के लिए सभी को बधाई. इसके साथ ही हमारी राष्ट्रीय पार्टी बन गई है, इसके लिए सभी को बधाई है. हम इसलिए इस जगह पर पहुंचे हैं, क्योंकि हम जनता की बात करते हैं. आज हम इस बैठक में अपनी विचारधारा पर बात कर रहे हैं. कट्टर देशभक्ति, कट्टर ईमारदारी और इंसानियत यह तीन हमारे मूलमंत्र हैं.
चाइना हमें आंखें दिखा रहा है: केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारी ऐसी पार्टी है जो पता चल जाने पर अपने ही मंत्री को भी जेल भेज देती है. उन्होंने कहा कि चाइना जिस तरह हमें आंखें दिखा रहा है, यह हमारे देश के लोगों को अच्छा नहीं लगता है. मीडिया और इंटरनेट मीडिया में आता है कि कहीं पर चाइना हमारे अंदर जा रहा है. मगर केंद्र कहता है कि सभी कुछ ठीक-ठाक है. भारत चाइना से कारोबार बढ़ा रहा है, जबकि चाहिए यह कि चाइना से कारोबार बंद करें, चाइना से कारोबार बंद क्यों नहीं करते. चाइना से खिलौने, चप्पल और कपड़े आ रहे हैं, क्या हम इन्हें नहीं बना सकते हैं. इन्हें हम अपने यहां क्यों नहीं बना लेते हैं?
केजरीवाल बोले- देश छोड़कर जा रहे हैं कारोबारी
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे देश के जवान चाइना का सीमा पर डट कर सामना कर रहे हैं. चीन के साथ $95 Billion का व्यापार हो रहा है. केंद्र की क्या मजबूरी है कि वो चीन से व्यापार बढ़ाती जा रही है? उन्होंने कहा, "मैं देश से चीन के समान का Boycott करने की अपील करता हूं, हम India में बना समान खरीद लेंगे." इश दौरान उन्होंने यह भी कहा कि आज भारत सरकार ने हालात ऐसे कर दिए हैं कि ईमानदारी से काम करने वाले कारोबारी देश छोड़कर जा रहे हैं, क्योंकि उनके पीछे सीबीआइ, ईडी लगा देते हैं और चाइना वालों को झूला झुलाते हैं. यह ठीक नहीं किया जा रहा है.
'लोग महंगाई से बहुत परेशान'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारतीय को भगा रहे हो और चीन वालों को गले लगाते हो! चीन से आने वाला 90% माल भारत में बन सकता है. उद्योगपति देश छोड़कर जा रहे हैं, पिछले 5 से 7 साल में 12.5 लाख लोग देश छोड़कर गए. उद्योगपतियों के पीछे सीबीआई-ईडी छोड़कर, चोर-उचक्कों को पार्टी में लेते हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोग महंगाई से बहुत परेशान हैं. केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक देश में महंगाई की दर 7% है, वहीं Delhi में 4% है. देश में सबसे सस्ता शहर दिल्ली है, क्योंकि यहां हम सारी सुविधाएं फ्री देते हैं. सबसे ज्यादा महंगाई दर बीजेपी शासित गुजरात, एमपी और यूपी में हैं, जहां महंगाई दर 8% है.
हम ऐसा देश चाहते हैं, जहां कोई भूखा न सोए: केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने कहा, "आम आदमी पार्टी को लेकर कोई विजन नहीं है, मेरा देश को लेकर विजन है. धर्म के नाम पर हिंसा नहीं होनी चाहिए, देश 130 करोड़ लोगों का परिवार है. अगर सभी धर्मों के लोग एक साथ रहकर काम नहीं कर सकते तो देश तरक्की नहीं कर सकता है, जो पार्टी देश के टुकड़े-टुकड़े करना चाहती है, वह देश को पीछे ले जाना चाहती है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे पूरे देश के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और पूरे देश के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिलें. आज हमने दिल्ली में सरकारी अस्पताल और सरकारी स्कूल संभाले हैं, इसे देश भर में करना है. उन्होंने कहा, "मैं इस देश से गरीबी ही दूर करना नहीं चाहता, बल्कि मैं इस देश के हर आदमी को अमीर बनाना चाहता हूं. हम ऐसा देश चाहते हैं, जहां कोई भूखा न सोए."
ये भी पढ़ें- Delhi Weather Updates: दिल्ली में सर्दी का सितम शुरू, लुढ़का पारा, प्रदूषण का स्तर हुआ जानलेवा