CM Arvind Kejriwal Targets LG: दिल्ली (Delhi) की अरविंद केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Vinai Saxena) के बीच तनातनी जारी है. अब एक बार फिर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी विनय सक्सेना पर निशाना साधा है. उन्होंने दिल्ली के सरकारी शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड (Finland) भेजने के मामले को लेकर इस बार एलजी को घेरा है. सीएम केजरीवाल ने कहा, "एलजी का कहना है कि उन्होंने शिक्षकों के फिनलैंड प्रशिक्षण प्रस्ताव को कभी भी अस्वीकार नहीं किया. यदि ऐसा है, तो उपराज्यपाल कृपया मुझे तुरंत एक पत्र लिखकर कह सकते हैं कि उन्हें फिनलैंड में शिक्षक प्रशिक्षण के प्रस्ताव पर कोई आपत्ति नहीं है और मामला खत्म हो जाएगा?"


इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने दिल्ली सरकार के कामकाज में कथित हस्तक्षेप के विरोध में सोमवार को उपराज्यपाल कार्यालय तक मार्च निकाला. दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित किए जाने के बाद मार्च शुरू हुआ.



एलजी स्वतंत्र निर्णय नहीं ले सकते: सीएम केजरीवाल


इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप विधायकों को उपराज्यपाल कार्यालय तक मार्च करना पड़ रहा है. मुझे उम्मीद है कि उपराज्यपाल अपनी गलती पर गौर करेंगे और शिक्षकों को फिनलैंड में प्रशिक्षण की अनुमति देंगे." उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना स्वतंत्र निर्णय नहीं ले सकते, लेकिन वह ऐसा कर रहे हैं.


केजरीवाल का आरोप- जानबूझकर बाधित किए जा रहे सरकार के काम


सीएम अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के काम जानबूझकर राजनीतिक कारणों से बाधित किए जा रहे हैं और कहा, "उपराज्यपाल कोई हमारे प्रधानाध्यापक नहीं हैं जो हमारा ‘होमवर्क’ जांचेंगे. उन्हें हमारे प्रस्तावों के लिए केवल हां या ना कहना है." सीएम केजरीवाल ने पूछा कि अगर निर्वाचित सरकार के पास फैसले लेने का अधिकार नहीं होगा, तो वह कैसे काम करेगी.


दिल्ली विधानसभा की सोमवार की कार्यवाही स्थगित


वहीं एलजी विनय सक्सेना की तरफ से अवैध और अवांछित बाधाओं और हस्तक्षेपों के मुद्दे पर बीजेपी विधायकों और सत्तारूढ़ आप के सदस्यों के बीच जुबानी जंग छिड़ जाने के बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. दिल्ली सरकार के शिक्षकों को एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए फिनलैंड भेजने पर उपराज्यपाल की आपत्तियों का आप विधायकों ने विरोध किया है.


ये भी पढ़ें- Delhi MCD Mayor Election: मेयर के चुनाव की आई नई तारीख, LG ने दी मंजूरी, जानिए- कब होगा इलेक्शन?