Delhi Politics: दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप, अटकलों और आशंकाओं पर बयानबाजी जारी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) लगातार अपनी सरकार के मंत्रियों, विधायकों और नेताओं को आने वाले दिनों में गिरफ्तार होने की आशंका जता रहे हैं. इस कड़ी में उन्होंने आप के राज्यसभा सांसद और पार्टी के गुजरात सह प्रभारी राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को गिरफ्तार करने की आंश्का जताई है. इसके बाद राघव चड्ढा ने भी इस मसले को लेकर ट्वीट किया है.


आप सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट किया, 'हम अपने खून से लिखें कहानी ऐ वतन मेरे, करें कुर्बान हंस कर ये जवानी ऐ वतन मेरे' गुजरात बदलाव मांग रहा है और हर दिन आम आदमी पार्टी के बढ़ते कदम देख बीजेपी की नींद उड़ गई है. हम भगत सिंह के अनुयायी हैं. न तुम्हारी जेल की दीवारों से डरते हैं, न फांसी के फंदे से. इंकलाब जिंदाबाद."



ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, 2 अक्टूबर से 26 नए रूट पर दौड़ेंगी 151 बसें, जानें पूरी डिटेल


सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया था ये ट्वीट


दरअसल राघव चड्ढा ने ये बातें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के उस ट्वीट के जवाब में लिखी हैं, जिसमें उन्होंने कहा था, "जब से राघव चड्ढा को गुजरात का सह प्रभारी नियुक्त किया है और उन्होंने गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए जाना चालू किया है, अब सुन रहे हैं कि राघव चड्ढा को भी ये लोग गिरफ्तार करेंगे. किस केस में करेंगे और क्या आरोप होंगे, ये अभी ये लोग बना रहे हैं." आपको बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंका भी जता चुके हैं.


'बीजेपी वाले दिल्ली में फर्जी जांच करते रह गए और गुजरात हाथों से फिसल गया'


वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले एक और ट्वीट किया, "बीजेपी वाले दिल्ली में फर्जी जांच करते रह गए, उधर गुजरात इनके हाथों से फिसल गया. आज 75 साल बाद लोगों को अपनी समस्याओं का समाधान चाहिए. लोगों में जबरदस्त बेचैनी है. 24 घंटे नेगेटिव और बदले की राजनीति करना लोगों को पसंद नहीं." वहीं 28 सितंबर को आप गुजरात की तरफ से ट्वीट किया गया था, "केंद्र में बैठी सरकार गुजरात में हमारी बढ़ती लोकप्रियता से घबरा कर अब गुजरात के सह प्रभारी राघव चड्ढा को गिरफ्तार करने का प्लान बना रही है. सभी कार्यकर्त्ताओं से अपील करते हैं कि आप भी गिरफ्तारी के लिए तैयार रहें."


ये भी पढ़ें- Delhi Electricity Subsidy: दिल्ली में हर दूसरे उपभोक्ता ने बिजली बिल में छूट के लिए किया रजिस्ट्रेशन, इतने को मिलती है सब्सिडी