दिल्ली में महंगी प्याज पर छिड़ा सियासी संग्राम, कांग्रेस ने BJP-AAP को ठहराया जिम्मेदार
Onion Price in Delhi: राजधानी दिल्ली में सब्जी की आसमान छूती कीमतों ने सियासी पारा हाई कर दिया है. कांग्रेस ने प्याज की बढ़ती कीमतों के लिए भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है.
Delhi News Today: केंद्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों आसमान छूती प्याज की कीमतों ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है. यहां कई जगहों पर प्याज 75 रुपये किलो तक बिक रही है. प्याज की कीमतों को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है.
दूसरी तरफ प्याज की महंगी कीमतों के लिए बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार बताया है. प्याज की बढ़ती कीमतों के लेकर डीपीसीसी प्रेसिडेंट देवेंद्र यादव का कहना है कि जमाखोरों से मिलीभगत के चलते बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों दिल्लीवालों को सस्ती प्याज देने में विफल हैं.
बीजेपी ने इसके दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. बीजेपी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों को लगभग तीन गुनी कीमत पर प्याज खरीदने के लिए छोड़ दिया है.
'मंहगाई रोकने में आप सरकार नाकाम'
दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि राजधानी में सब्जियों के दामों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी को नियंत्रित करने में केजरीवाल सरकार हर तरह से विफल रही है. उन्होंने कहा कि नेतृत्वहीन दिल्ली सरकार की निष्क्रियता के कारण लोगों को रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए प्याज 70 से 75 रुपये में खरीदना पड़ रहा, जो आम आदमी की पहुंच से बाहर है.
देवेंद्र यादव ने कहा कि अप्रत्याशित महंगाई पर कभी बात न करने वाली बीजेपी और आप की दोहरी नीति की वजह से पिछले 10 सालों में रसोई का बजट चार गुना हो गया है.
कांग्रेस ने आप पर साधा निशाना
इंडिया गठबंधन की साथी दल पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव तंज कसते हुए कहा, "उलझनों में उलझी आम आदमी पार्टी ने कभी जनता की परेशानियों को समझा ही नहीं है." उन्होंने कहा कि "दिल्ली में प्याज 75 रुपये, टमाटर 80 रुपये, लहसन 240 रुपये, अदरक 200 रुपये, गोभी 160 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी है."
देवेंद्र यादव ने कहा कि "दिल्ली में कोई भी हरी सब्जी 60 से 80 रुपये प्रति किलो से कम नहीं है. जबकि आम आदमी की सब्जी आलू की कीमतें लोकसभा चुनाव के बाद 40 रुपये से नीचे नहीं आई है." उन्होंने कहा, "आलू की कीमतें कांग्रेस सरकार में कभी 15 रुपये प्रति किलो से अधिक नहीं पहुंची. दिल्ली की जनता मानसून की मार के साथ-साथ आप-बीजेपी की आपसी लड़ाई का खामियाजा भुगत रही है."
'राजधानी में प्याज की कीमतें हुई तिगुनी'
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर दिल्ली सरकार को घेरा है. उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी की सरकार में महंगाई लगातार बढ़ रही है और लोग परेशान हैं. कुछ ही दिनों में दिल्ली में प्याज के कीमतों में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है.
वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि "प्याज की कीमतें इतना अधिक इजाफा हुआ है कि केंद्र सरकार को सामने आना पड़ा. केंद्र सरकार प्याज 35 रुपये प्रति किलो के हिसाब से लोगों को उपलब्ध करा रही है."
'केंद्र नेफेड से उपलब्ध करा रही सस्ते प्याज'
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष के मुताबिक "केंद्र सरकार ने अपनी एजेंसियों जैसे नेफेड के माध्यम से प्याज का स्टॉक तैयार किया और वैन के जरिए 35 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज उपलब्ध करवा रही है, लेकिन केजरीवाल सरकार न तो कोई बफर स्टॉक बना रही है और न ही कीमतों को नियंत्रित करने के लिए खुदरा बाजार में कोई प्रयास कर रही है."
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल का "काम नहीं, केवल राजनीति" की नीति ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी है कि लोग केंद्र सरकार से मदद की उम्मीद कर रहे हैं.
बीजेपी के दावे पर कांग्रेस ने खड़ा किया सवाल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, "बीजेपी नेता केंद्र सरकार की एजेंसी नेफेड के जरिये प्याज 35 रुपये प्रति किलो देने का दावा कर रहे हैं, लेकिन नेफेड की गाड़ियों को गरीब बस्तियों और जरुरतमंद लोगों तक पहुंचाने की व्यवस्था नहीं करते."
उन्होंने कहा कि बीजेपी जवाब दे कि दिल्ली की जनसंख्या के अनुपात में नेफेड कितनी गाड़ियों में हर रोज प्याज जनता को उपलब्ध करा रही है? उन्होंने आरोप लगाया कि जनता को तिगुने दामों में प्याज मिलने में बीजेपी भी बराबर की जिम्मेदार है.
'मंडी से जनता तक प्याज पहुंचने पर दोगुनी कीमत'
देवेंद्र यादव ने कहा कि आजादपुर मंडी में 35 से 45 रुपये प्रति किलो प्याज पहुंच रहा है, तो जनता तक पहुंचने में दोगुने दाम कैसे लग रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के खाद्य आपूर्ति विभाग की सब्जी विक्रेताओं से कोई सांठगांठ है, जो इतनी निरंकुशता के साथ सब्जियों के दामों में वृद्धि हो रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के वयस्कों में BCG टीकाकरण के असर पर स्टडी शुरू, अभी तक कितने हजार लोगों को लगे ये टीके?