CM Kejriwal Wrote Letter to PM Modi: रविवार को दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को एक चिठ्ठी लिखी है. सीएम केजरीवाल ने इस चिट्ठी में सिंगापुर जाने की अनुमति पर रोक को गलत बताया है. सीएम केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा है कि केंद्र से अनुमति मांगे महीने भर से ज्यादा हो गया है, लेकिन अभी तक सिंगापुर जाने के लिए इजाजत नहीं मिली है. इससे पहले सीएम केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को 7 जून को भी खत लिखा था.


सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिठ्ठी में लिखा "मुझे सिंगापुर सरकार ने वर्ल्ड सिटी सम्मेलन में दिल्ली मॉडल प्रस्तुत करने के लिए बुलाया है. अगस्त के पहले सप्ताह में होने वाले इस सम्मेलन में दुनियाभर के बड़े-बड़े नेता सिंगापुर आ रहे हैं. उनके सामने दिल्ली मॉडल प्रस्तुत किया जाना भारत के लिए बेहद गौरवशाली क्षण होगा. मुझे बेहद दुख के साथ कहना पड़ रह है कि मुझे अभी सिंगापुर जाने की अनुमति नहीं दी गई है. मैंने 7 जून को लगभग सवा महीने पहले अनुमति मांगने के लिए पत्र लिखा था. अभी तक इसपर कोई जवाब नहीं आया है. इस तरह से किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री को इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जाने से रोकना सही नहीं है."


ये भी पढ़ें- Delhi के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से वैक्सीनेशन पर की ये अपील, कहा- हमने डटकर किया मुकाबला


चिठ्ठी में डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी का किया जिक्र


चिठ्ठी में उन्होंने आगे लिखा है कि आज पूरी दुनिया में दिल्ली मॉडल की चर्चा हो रही है. अमेरिका के तब के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब 2 साल पहले भारत आए थे, तब उनकी पत्नी मिलेनिया ट्रंप दिल्ली सरकार के स्कूल देखने गई थीं और यहां के शिक्षा मॉडल से बेहद प्रभावित हुई थीं. उस दिन भारतवासी ने भी गौरवान्वित महसूस किया था. सीएम केजरीवाल ने अंत में पीएम मोदी को लिखा कि "उन्हें जल्द से जल्द अनुमति दें, ताकि इस यात्रा से देश का नाम ऊंचा कर सकूं.


ये भी पढ़ें- Delhi Crime News: बीमार पत्नी के सामने फैक्ट्री मालिक ने नाबालिग से किया रेप, जबरन मुंह में उड़ेला तेजाब