Delhi Chhth Puja 2024: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. पूर्वांचल और बिहार के वोटरों को आकर्षित करने के लिए बीजेपी और आप चिराग दिल्ली के सतपुला पार्क में छठ पूजा आयोजन को लेकर आमने-सामने आ गए हैं. आप ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उसने डीडीए के माध्यम से छठ घाट का काम रोका और गेट पर ताला जड़ दिया.
सतपुला पार्क में ताला जड़ने के विरोध में आप कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं. वहीं, बीजेपी ने दावा किया है कि डीडीए की ओर से जन सेवा समिति को अनुमति दी गई है, जिसमें आप के लोग बाधा पहुंचा रहे हैं.
सीएम ने बताया बीजेपी को पूर्वांचल विरोधी
चिराग दिल्ली के सत्पुला पार्क के बाहर धरने पर बैठे आप के कार्यकर्ताओं को मंत्री सौरभ भारद्वाज का भी साथ मिला और वे भी कल देर शाम धरने में शामिल हुए. जबकि मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि छठ घाट के कार्य को रोकना निंदनीय कृत्य है.
उन्होंने कहा कि सतपुला में छठ घाट के कार्य को रुकवाना, पूर्वांचलियों की आस्था का अपमान है. इससे एक बार फिर से बीजेपी का पूर्वांचल विरोधी चेहरा सबके सामने आया है. वहीं, आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि आप लंबे समय से इस बात को कहती रही है कि बीजेपी केवल हिंदू हितैषी होने का दिखावा करती है. असल में वह गरीब, दलित और पूर्वांचल विरोधी पार्टी है.
आप के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार
आप के आरोपों के उलट बीजेपी नेता एवं जन सेवा समिति के सूरज चौहान ने दावा किया कि डीडीए की ओर से छठ पूजा को लेकर उन्हें अनुमति मिली है. बीजेपी प्रवक्ता एवं निगम पार्षद शिखा राय ने आप के आरोपों पर पलटवार करते हुए उसे हिंदू विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि पिछले 16 वर्षों से इस पार्क में छठ पूजा कार्यक्रम का आयोजन होता रहा है. बीते कुछ वर्षों से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता छठ से कुछ दिन पहले पार्क पर कब्जा कर अपनी मनमानी करते हैं.
आप कार्यकर्ताओं ने दी ये धमकी
सूरज चौहान ने कहा कि शनिवार को जब स्थानीय लोग सफाई करने पहुंचे, तो उन्हें रोक दिया गया. जब उन्हें इसकी जानकारी मिली तो वे खुद ही वहां सफाई करने पहुंची, लेकिन आप के कार्यकर्ताओं ने उन्हें भी रोक दिया और धमकी देते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत स्थानीय लोगों पर वहां से जाने का दबाव बनाने लगे. आप के कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे यहां छठ नहीं होने देंगे.
दिल्ली LG ने CM आतिशी को लिखी चिटठी, कहा- '10 हजार बस मार्शल्स की भर्ती...'