Delhi Politics: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने AAP के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर पार्टी से इस्तीफे की जानकारी दी है. इसके अलावा गहलोत ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को चिट्ठी लिखकर मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.


अब इस पर भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि केजरीवाल के मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफ़ा दे दिया है. इस्तीफ़े में उन्होंने स्पष्ट लिखा है कि भ्रष्टाचार के कारण आम आदमी पार्टी और सरकार में रहना संभव हो गया है. केजरीवाल गैंग की लूट और झूठ के ख़िलाफ़ कैलाश गहलोत का ये कदम स्वागत योग्य है . दिल्ली की हर विधानसभा में AAP के कार्यकर्ता अब पार्टी छोड़ रहें हैं.






आप ने क्या कहा?
दिल्ली सरकार और आप से इस्तीफे के कैलाश गहलोत के फैसले पर दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल को आईना दिखाया है. उन्होंने बहादुरी का प्रदर्शन किया है.


उधर, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कैलाश गहलोत का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. वहीं अरविंद केजरीवाल इस मामले पर 2 बजे दोपहर प्रेस वार्ता करेंगे. कैलाश के इस्तीफे पर आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने कहा है कि उनके खिलाफ ईडी की जांच चल रही थी और उनके पास बीजेपी में जाने के सिवा कोई विकल्प नहीं था.


कैलाश गहलोत ने AAP से दिया इस्तीफा, 'शीशमहल' और यमुना का किया जिक्र, कहा- 'और कोई विकल्प नहीं बचा था'