Delhi Politics: एलजी पर फिर बरसे मनीष सिसोदिया, कहा - 'गरीब बच्चों के भविष्य से न करें खिलवाड़'
Delhi LG vs CM: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एलजी वीके सक्सेना पर दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाया.
Delhi Politics News: दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच मुलाकात से पहले एक बार फिर एलजी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल पदों का दुरुपयोग केवल जनता द्वारा चुनी गई सरकारों के काम में टांग अड़ाने के लिए कर रहे हैं हो रहा है. यह हमारे संवैधानिक मूल्यों के लिए बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं…
दिल्ली की शिक्षा को बर्बाद करने पर उतारू है बीजेपी
मनीष सिसोदिया ने कहा कि फिनलैंड की शिक्षा व्यवस्था दुनिया में विख्यात है. यहां हमारे शिक्षकों को मिली ट्रेनिंग ने दिल्ली शिक्षा व्यवस्था में क्रांति ला दी है. दिल्ली में शिक्षा सुधार में इसने अहम भूमिका निभाई है, लेकिन BJP इतना गिर गई है कि उपराज्यपाल के जरिए दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करना चाहती है.
उन्होंने एलजी वीके सक्सेना साहब से अनुरोध किया है कि वो गरीब बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करें. उन्होंने आरोप लगाया है कि LG साहब फिनलैंड में दिल्ली सरकार के टीचर्स की ट्रेनिंग को पहले delay करते हैं. फिर, इसे रोकने के लिए कहते हैं. मैं, उनसे अपील करता हूं कि पहले वहां की ट्रेनिंग का cost benefit analysis कर लो.
एलजी का ये कैसा कुतर्क
ये कैसा कुतर्क है? स्कूलों मे आए परिवर्तन, बच्चों-अभिभावकों के बढ़ते आत्मविश्वास, शानदार रिजल्ट का क्या cost benefit analysis होगा?
बीजेपी नहीं चाहती गरीब के बच्चे बेहतर शिक्षा हासिल करें
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एलजी के साथ बीजेपी पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग दिल्ली के आम लोगों के बच्चों को बेहतर शिक्षा हासिल नहीं करने देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्कूल और वहां की शिक्षा की धूम आज देश और दुनिया में है. सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए केजरीवाल सरकार ने 1100 शिक्षकों को फिनलैंड ट्रेनिंग के लिए भेजा. अब बीजेपी एलजी के जरिए दिल्ली सरकार की बेहतर शिक्षा के इसी मुहिम को रोकने में लगी है.
यह भी पढ़ें: Delhi: लंबे अरसे बाद सियासी टेबल पर एलजी-सीएम के बीच होगी गुफ्तगू, तय हुआ बैठक का समय