Delhi Weather Today: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से शीतलहर का कहर बुधवारको भी जारी है. कंपकपी की वजह से लोग अलाव का सहारा लेने के लिए मजबूर हैं. इस बीच दिल्ली में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया. सोमवार रात को एक्यूआई 400 से ऊपर जाने के कारण सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान चार को लागू कर दिया था. मंगलवार की तुलना में प्रदूषण  का स्तर बुधवार को और ज्यादा खतरनाक स्तर पर पहुंच गया. 


दिल्ली रियल टाइम एयर क्वालिटी के मुताबिक बुधवार सुबह 6.45 मिनट पर दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर दर्ज किया गया. नरेला में सबसे ज्यादा एक्यूआई 784, भलस्वा लैंडफिल 739, पंजाबी बाग में 646, अलीपुर में एक्यूआई 633, द्वारका में 632, जंगपुरा में 618, वसंधरा इन्क्लेव में 615, रोहिणी में 599, शाहदरा में 585, हस्तसाल में 583 और बाली नगर में 515 दर्ज किया जो क्रिटिकल श्रेणी में आता है. इस स्तर तक एक्यूआई का पहुंचना लोगों के स्वास्थ्य के लिए जानलेवा  साबित हो सकता है. 


IMD का येलो अलर्ट


मौसम विभाग ने बुधवार को घने कोहरे का अनुमान जताया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 24 डिग्री सेल्सियस और 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. आईएमडी ने 18 से 20 दिसंबर के दौरान दिल्ली एनसीआर के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. गुरुवार से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में और कमी का अनुमान है.  


न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम


दिल्ली में मंगलवार -17 दिसंबर- को न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.2 डिग्री कम है. जबकि अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. दिल्ली में मंगलवार को किसी भी हिस्से में शीत लहर की स्थिति नहीं रही. दिन में आर्द्रता का स्तर 67 प्रतिशत से 97 प्रतिशत के बीच रहा. 


बता दें कि सोमवार -16 दिसंबर- को प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बाद दिल्ली में ग्रैप-4 लागू कर दिया गया था. मंगलवार से दिल्ली में फिर स्कूलों को हाइब्रिड मोड चल जा रहा है. 


दिल्ली मेट्रो के यात्री ध्यान दें! इस रूट पर 10 दिनों से ज्यादा प्रभावित रहेगी सेवा, पढ़ें पूरी खबर