Delhi Air Quality improved: दिल्ली में प्रदूषण की मार झेल रहे लोगों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है. राष्ट्रीय राजधानी में चार दिनों तक बहुत खराब रहने के बाद, दिल्ली की वायु गुणवत्ता में शुक्रवार (25 अक्टूबर) को सुधार हुआ है. अनुकूल हवा की गति के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 270 पर पहुंच गया. हालांकि ये खराब श्रेणी में ही है. 


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक विशेषज्ञों ने आगाह किया कि राहत अल्पकालिक हो सकती है, क्योंकि मौसम की बदलती परिस्थितियों के कारण प्रदूषण का स्तर तीन दिनों में फिर से बढ़ने की उम्मीद है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के डेटा के अनुसार, शुक्रवार को शाम 4 बजे तक 24 घंटे का औसत AQI 270 दर्ज किया गया, जबकि गुरुवार को यह 306 था.


दिल्ली में 25 अक्टूबर को क्या रहा प्रदूषण का स्तर


सीपीसीबी आंकड़ों से पता चला कि राष्ट्रीय राजधानी के आनंद विहार, जहांगीरपुरी, मुंडका और वजीरपुर में AQI का स्तर शुक्रवार को बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया, जबकि 32 निगरानी स्टेशनों ने खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की. पड़ोसी ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में हवा, गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में बेहतर थी. 


शून्य और 50 के बीच एक AQI को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 खराब, 301 और 400 बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है.


दिल्ली की हवा में कैसे सुधार?


एयर क्वालिटी अरली वार्निंग सिस्टम (AQEWS) के मुताबिक, हवा की दिशा और गति में अचानक बदलाव के कारण दिल्ली का AQI सुधरकर खराब श्रेणी में पहुंच गया. हवा उत्तर-पश्चिम से पूर्व और दक्षिण-पूर्व की ओर ट्रांसफर हो गई है. अगले एक से दो दिनों में इसी तरह की हवा चलने की उम्मीद है, लेकिन प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण तीन-चार दिनों में प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ सकता है. 31 अक्टूबर तक AQI 400 तक पहुंचने की संभावना है. 


दिल्ली में अभी GRAP-2 लागू


वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने वर्तमान में दिल्ली में GRAP चरण 2 लागू किया है. GRAP-3 या 4 को आगे बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है. सर्दियों के महीनों के दौरान, दिल्ली में कम हवा की गति, गिरते तापमान, उच्च नमी के स्तर, प्रदूषण कणों की उपस्थिति जैसे कारकों के कारण प्रदूषण में गंभीर इजाफा हो जाता है. वायु प्रदूषण की वजह से लोगों में श्वसन संबंधी समस्याएं पैदा होने की संभावना बढ़ जाती है.


ये भी पढ़ें:


दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम के लिए सरकार की अनूठी पहल, अब आसमान से होगी हॉटस्पॉट की निगरानी