Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली की हवा सुधरने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार (29 नवंबर) को लगातार छठे दिन वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' रही. वहीं, राजधानी में शुक्रवार की रात इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही, जब तापमान गिरकर 9.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.


भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार (29 नवंबर) रात का तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे पहुंच गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है. राजधानी में गुरुवार को इस मौसम की दूसरी सबसे ठंडी रात दर्ज की गई जब तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि 21 नवंबर को तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो तीसरी सबसे ठंडी रात थी.


गुरुवार को इतना था AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई शाम चार बजे 331 दर्ज किया गया, जबकि गुरुवार को यह 325 था. राष्ट्रीय राजधानी के 37 निगरानी स्टेशन में से बवाना में शुक्रवार को एक्यूआई 416 और मुंडका में 402 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है. 


पिछले तीन दिन में किसी भी स्टेशन में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज नहीं की गई थी. प्रति घंटे आंकड़ा उपलब्ध कराने वाले 'समीर' ऐप के अनुसार, 26 निगरानी स्टेशन में एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में रहा, जबकि नौ में यह 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया. 


पिछले हफ्ते कैसा रहा AQI
इससे पहले, दिल्ली में 20 नवंबर को एक्यूआई 419 दर्ज किया गया था. वहीं 21 नवंबर को 371, 22 नवंबर को 393, 23 नवंबर को 412 तथा 24 नवंबर को यह 318 दर्ज किया गया था. वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए 'डिसिशन सपोर्ट सिस्टम' के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को हुए प्रदूषण में वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जन की हिस्सेदारी 21.6 प्रतिशत रही. बता दें कि पंजाब में शुक्रवार को पराली जलाने की 32 घटनाएं दर्ज की गईं जबकि हरियाणा में नौ और उत्तर प्रदेश में 215 मामले सामने आए.


ये भी पढ़ें


'...तो मैं आपके लिए करूंगी प्रचार', BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता से ऐसे क्यों बोलीं CM आतिशी