Delhi AQI Level: बारिश के बाद राजधानी के प्रदूषण में बड़ा सुधार, 2 साल में पहली बार मार्च महीने में सुधरा AQI
Delhi AQI Report: दिल्ली का औसत AQI आंकड़ा 25 मार्च को 78 रिकॉर्ड किया गया. वहीं एनसीआर रीजन में आने वाले नोएडा में AQI 74 और गुरुग्राम में AQI 70 रिकॉर्ड किया गया.
Delhi AQI Level: राजधानी दिल्ली में बीते दिनों हुई बारिश का असर पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में देखा जा रहा है. दो साल में पहली बार मार्च के महीने में राजधानी दिल्ली की हवा इतनी साफ देखी जा रही है. 25 मार्च तक आए दिल्ली की रिपोर्ट के अनुसार औसत एक्यूआई (AQI) 78 के पास पहुंच गया. इसके अलावा एनसीआर रीजन में भी प्रदूषण को लेकर काफी सुधार देखने को मिला है. कुल मिलाकर जहां यह बारिश उत्तर भारत में किसानों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई. वहीं दिल्ली में सबसे बड़ी चुनौती प्रदूषण स्तर को कम करने में बेहद मददगार भी साबित हुई है.
पर्यावरण मामलों के जानकार ने पहले भी इस बात की पुष्टि की थी कि अगर दिल्ली सहित एनसीआर में अच्छी बारिश होती है तो कई मायनों में यह मददगार होगी. खासतौर पर दिल्ली के लगातार बढ़ते प्रदूषण के लिए बारिश संजीवनी की तरह साबित होती होगी. वहीं जहां दिल्ली का औसत AQI आंकड़ा 78 रिकॉर्ड किया गया. वहीं एनसीआर रीजन में आने वाले नोएडा में AQI 74 और गुरुग्राम में AQI 70 रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में AQI 68 और गाजियाबाद में AQI 64 दर्ज किया गया. राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रदूषित क्षेत्रों में शादीपुर और आनंद विहार शामिल रहा जहां का AQI आंकड़ा 177 और 101 दर्ज किया गया है.
G-20 तैयारीयों में भी मिलेगा लाभ
G-20 समिट के लिए प्रमुख तौर पर दिल्ली में आयोजित होने वाले अनेक कार्यक्रम की तैयारियां इस समय जोरों पर है और इसमें सबसे बड़ी मुसीबत राजधानी में बढ़ता प्रदूषण व धुंध बन रहा था. इसकी वजह से राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो चुकी थी, लेकिन अब माना जा रहा है कि प्रदूषण कम होने से जी-20 के आयोजन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इसके अलावा आने वाले समय में भी दिल्ली में होने वाली बारिश प्रदूषण स्तर को कम करने में मददगार होगी.