Delhi News: दिल्ली प्रदूषण को लेकर सियासत तेज होती जा रही है. विपक्ष इस मुद्दे को लेकर आतिशी सरकार को घेर रहा है. वहीं सोमवार (28 अक्टूबर) आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय ने प्रदूषण को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब में पराली जलाने के मामले में कमी आई है.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिलीप पांडेय ने कहा, "पंजाब सरकार ने पराली के खिलाफ काम करने के लिए 500 करोड़ के बजट का प्रावधान रखा जिसका नतीजा ये रहा की 2022 के बाद से हमें बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. पंजाब सरकार के अथक प्रयास पर बात करेंगे."
'पंजाब ने असंभव काम करके दिखाया'
उन्होंने आगे कहा, "जहा पंजाब सरकार ने जमीन से लेकर आसमान तक का सफर तय किया लेकन पराली को लेकर हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार विफल रही. 2022 अक्टूबर तक पराली के मामले 8000 थे और अब यानी आज 1866 रह गया. ये है पंजाब सरकार की उपलब्धि. इस असंभव कार्य को संभव करके दिखाया है."
'बीजेपी शासित राज्यों को पंजाब से सीखना चाहिए'
विधायक पांडेय ने ये भी कहा, "बीजेपी शासित राज्यों को पंजाब से सीखना चाहिए ये हम नहीं कह रहे ये केंद्र सरकार कि एजेंसी आईएआरआई बता रही है. केंद्र सरकार के जन गणना को लेकर कहा. बहुत सुना है पहले शुरू तो हो फिर देखते हैं.
दिल्ली बीजेपी सांसदों ने लिखी भगवंत मान को चिट्ठी
वहीं उधर, दिल्ली बीजेपी के सांसदों और नेताओं ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मन को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में कहा गया है कि पंजाब सरकार कह रही है कि पराली जलाने की घटनाएं कम हुई हैं, जबकि आंकड़े उसके उलट हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री से मांग की गई कि पराली जलाने की घटनाओं पर रोक लगाई जाए जिससे कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोका जा सके. पराली जलाने के चलते दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है.
ये भी पढ़ें