Delhi Pollution: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvidn Kejriwal) सोमवार को ‘सुपरसाइट’ और मोबाइल वैन लांच करेंगे. इसके जरिये वास्तविक समय में प्रदूषण के आंकड़ों को एकत्रित किया जाएगा और यह प्रदूषकों की जानकारी देने में सक्षम होंगे. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने रविवार को बताया कि दिल्ली देश का पहला शहर होगा, जहां पर वायु प्रदूषण के स्रोतों की वास्तविक समय में जानकारी प्राप्त करने की व्यवस्था होगी, जिससे शहर के किसी भी हिस्से में वायु प्रदूषण बढ़ाने के लिए जिम्मेदार स्रोतों की पहचान करने में मदद मिलेगी.


दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यहां जारी बयान में कहा, "सुपरसाइट आईटीओ के नजदीक सर्वोदय बाल विद्यालय परिसर में स्थापित होगी. इस परियोजना की शुरुआत दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (डीपीसीसी), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर, आईआईटी दिल्ली और टेरी की सहयोग से की जा रही है." पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण का पूर्वानुमान सरकार को समय पर नीतिगत फैसले लेने में भी मदद करेगा.


जानिए सुपरसाइट को लेकर गोपाल राय ने और क्या कहा?


गोपाल राय ने कहा कि सुपरसाइट की शुरुआत प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली की लड़ाई के प्रमुख घटकों में से एक है. सुपरसाइट डेटा के आधार पर वायु प्रदूषण के स्तर का पूर्वानुमान लगाने में भी मदद करेगा. ये पूर्वानुमान दिल्ली सरकार को प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सक्रिय कदम उठाने और प्रदूषण नियंत्रण मानदंडों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए संसाधन आवंटित करने में सक्षम बनाएगी. उन्होंने बताया कि  इस तरह की परियोजना से दिल्ली वायु प्रदूषण का वास्तविक समय पर स्रोत की पहचान करने वाला देश का पहला शहर बनेगा. उन्होंने कहा कि प्रदूषण पूर्वानुमान प्राप्त होने से सरकार को नीतिगत निर्णय लेने में भी सहायता होगी


ये भी पढ़ें- Republic Day 2023: दिल्ली में बीटिंग रिट्रीट पर खराब मौसम की मार, नहीं हो सका 'मेगा ड्रोन शो'