दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल में ऑनलाइन क्लास, बढ़ते प्रदूषण के बीच CM आतिशी का फैसला
Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण की वजह से सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. गुरुवार को कई इलाकों में एक्यूआई एक हजार के पार पहुंच गया.
Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से हालात हर दिन के साथ बिगड़ते जा रहे हैं. इसके मद्देनजर दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल अब ऑनलाइन मोड पर चलेंगे. बढ़ते प्रदूषण की वजह से मुख्यमंत्री आतिशी ने आदेश जारी किया है. अगले आदेश तक दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल ऑनलाइन मोड पर ही चलेगें.
राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में गुरुवार सुबह औसत एक्यूआई 430 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं, बुधवार को औसत एक्यूआई 349 दर्ज किया गया था.
Due to rising pollution levels, all primary schools in Delhi will be shifting to online classes, until further directions.
— Atishi (@AtishiAAP) November 14, 2024
प्रदूषण के चिंताजनक स्तर पर पहुंचने के साथ सीएक्यूएम ने गुरुवार को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रैप चरण-3 के तहत पाबंदियां लागू कीं. राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता गुरुवार लगातार दूसरे दिन 'गंभीर' श्रेणी में रही जिसके बाद अधिकारियों को सख्त प्रदूषण रोधी उपाय लागू करने पड़े जो शुक्रवार से प्रभाव में आएंगे.
शिक्षा विभाग का कामकाज भी देख रहीं आतिशी ने 'एक्स' पर लिखा, "बढ़ते प्रदूषण स्तर के कारण, अगले निर्देश तक दिल्ली के सभी प्राथमिक विद्यालय ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करेंगे." सीएक्यूएम ने क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रैप) के तीसरे चरण के तहत कुछ प्रतिबंध लगाए हैं जिनमें निर्माण गतिविधियों पर पाबंदी भी शामिल है.
गंभीर श्रेणी में पहुंचा AQI
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:15 बजे तक औसत एक्यूआई 430 अंक बना हुआ है. जो गंभीर श्रेणी में आता है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 284, गुरुग्राम में 309, गाजियाबाद में 375, ग्रेटर नोएडा में 320 और नोएडा में 367 अंक बना हुआ है.
किस इलाके में कितना एक्यूआई
राजधानी दिल्ली की अधिकतर इलाकों में गुरुवार को एक्यूआई स्तर 400 के ऊपर चला गया है, जिसमें अलीपुर में 420, आनंद विहार में 473, अशोक विहार में 474, आया नगर में 422, बवाना में 455, चांदनी चौक में 407, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 417, द्वारका सेक्टर 8 में 458, IGI एयरपोर्ट में 435, आईटीओ में 434, जहांगीरपुरी में 471, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 408, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 444 और मंदिर मार्ग में 440 दर्ज किया गया.
इसके अलावा मुंडका में 407, नजफगढ़ में 457, नरेला में 438, नॉर्थ कैंपस डीयू में 421, एनएसआईटी द्वारका में 425, ओखला फेस 2 में 440, पटपड़गंज में 472, पंजाबी बाग में 459, पूसा में 404, आरके पुरम में 454, रोहिणी में 453, शादीपुर में 427, सिरी फोर्ट में 438, सोनिया विहार में 444, सोनिया विहार में 468 और वजीरपुर में 467 एक्यूआई दर्ज किया गया.
इन जगहों पर 300-400 के बीच AQI
वहीं, दिल्ली के पांच इलाकों में एक्यूआई स्तर 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है, जिसमें डीटीयू में 398, मथुरा रोड में 395, दिलशाद गार्डन में 385,लोधी रोड में 370 और श्री अरविंदो मार्ग में 345 अंक बना हुआ है.
बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड द्वारा एक्यूआई के वर्गीकरण के अनुसार 0 से 50 को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब और 301 से 400 को बहुत खराब की श्रेणी में रखा गया है. इसके अलावा 401 से 500 को गंभीर और 450 से अधिक एक्यूआई होने पर गंभीर प्लस की श्रेणी में रखा गया है.
ये भी पढ़ें
दिल्ली की हवा में सांस लेना हुआ बेहद मुश्किल, इस इलाके में 1300 तक पहुंचा AQI