Delhi Pollution: नए साल पर दिल्ली की हवा हुई और जहरीली, बेहद खराब स्तर पर पहुंचा AQI
Delhi AQI Index: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शनिवार को आनंद विहार में पीएम 2.5 का स्तर 476 पर और पीएम 10 का 468 पर 'गंभीर' श्रेणी में रहा.
Delhi News: जीआरएपी-3 लागू होने और शहर के अधिकारियों द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों के बावजूद दिल्ली वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर से जूझ रही है और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'गंभीर' श्रेणी में है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शनिवार को आनंद विहार में पीएम 2.5 का स्तर 476 पर और पीएम 10 का 468 पर 'गंभीर' श्रेणी में रहा. सीओ घटकर 108 पर और एनओ 2 152 पर रहा जो 'मध्यम' श्रेणी में है.
शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा'; 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक'; 101 और 200 के बीच 'मध्यम'; 201 और 300 के बीच 'खराब'; 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब'; और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है. खराब वायु गुणवत्ता की लगातार समस्या निवासियों के लिए गंभीर स्वास्थ्य संबंधी चिंताएँ पैदा करती है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए तत्काल उपाय करना आवश्यक हो जाता है.
बवाना स्टेशन पर खतरनाक पीएम 2.5 का स्तर 447 और पीएम 10 का 443 दर्ज किया गया, दोनों 'गंभीर' श्रेणी में हैं. हालांकि सीओ का स्तर 80 पर 'संतोषजनक' था. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर पीएम 2.5 का स्तर 371 और पीएम 10 का 316 रहा, जो दोनों 'बहुत खराब' श्रेणी में आते हैं.
आईटीओ पर पीएम 2.5 का स्तर 425 दर्ज किया गया, जिसे 'गंभीर' के रूप में वर्गीकृत किया गया, जबकि पीएम 10 ने 369 के साथ 'बहुत खराब' स्तर पर पहुंच गया। द्वारका सेक्टर-8 स्टेशन पर हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' थी. यहां पीएम 2.5 का स्तर 449 और पीएम 10 का 418 रहा. ओखला फेज-2 में पीएम 2.5 और पीएम 10 क्रमशः 373 और 319 पर बहुत खराब दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: Happy New Year 2024: जश्न की तैयारी के बीच अलर्ट मोड में दिल्ली पुलिस, इस बार कानून तोड़ने वालों की खैर नहीं!