(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Pollution: IIT Kanpur और IIT Delhi के साथ मिलकर प्रदूषण पर अंकुश लगाएगी दिल्ली सरकार, बनाई ये योजना
Delhi Pollution: प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने आईआईटी कानपुर और आईआईटी दिल्ली के साथ मिलकर एक योजना बनाई है. जिससे आगामी 7 दिनों की प्रति घंटे के आधार पर प्रदूषण का पूर्वानुमान मिल सकेगा
Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली सरकार आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur), आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) के साथ मिलकर एक योजना पर काम कर रही है. इस योजना के अंतर्गत प्रदूषण बढ़ने से पहले इसके कारकों का पता लगाया जा सकेगा, इसको लेकर दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) और दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग ने आईआईटी कानपुर और आईआईटी दिल्ली के साथ एक बैठक की.
प्रदूषण कम करने के लिए बनाई ये योजना
इस बैठक में प्रदूषण के रियल टाइम सोर्स अपॉइंटमेंट परियोजना को लेकर चर्चा की गई. इस परियोजना के अंतर्गत दिल्ली में किसी भी स्थान पर प्रदूषण में बढ़ोतरी के लिए जिम्मेदार कारकों की पहचान करने में मदद मिलेगी. इस योजना के अंतर्गत यह पता लगाया जाएगा कि हवा में मौजूद प्रदूषण किसी वाहन, धूल, बायोमास जलने, पराली जलाने, उद्योग उत्सर्जन आदि अलग-अलग स्रोतों से आया है, और इसका वास्तविक समय क्या है. जिसके आधार पर दिल्ली सरकार दिल्ली में प्रदूषण के इन स्रोतों पर अंकुश लगाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा सकेगी, वायु प्रदूषण के बढ़ने के सही कारणों का पता लगने पर उन पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. जिससे दिल्ली में बढ़ने वाले प्रदूषण को समय रहते ही रोका जा सकेगा.
Dimple Yadav के कॉलेज से ही पढ़ी हैं उनकी ये देवरानी, लाइमलाइट से दूर रहती हैं राजलक्ष्मी सिंह
IIT Kanpur और IIT Delhi ने बनाई परियोजना
दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि आईआईटी कानपुर और आईआईटी दिल्ली इसको लेकर अध्ययन कर रहे हैं और हमें बेहद खुशी है कि कोविड-19 महामारी के चलते पैदा हुई बाधाओं के बावजूद यह अध्ययन सही दिशा में आगे बढ़ रहा है, उन्होंने कहा कि आईआईटी कानपुर और डीपीसीसी की टीम ने समय पर इस परियोजना को लेकर काम पूरा किया है. अगले कुछ महीनों में ही इस योजना के अध्ययन को लेकर परिणाम सामने आ जाएंगे जिसके बाद प्रदूषण का वास्तविक स्त्रोत समय रहते पता चल सकेगा.
पहले ही मिल जाएगी प्रदूषण की जानकारी
पर्यावरण मंत्री की सलाहकार रीना गुप्ता ने कहा कि इस परियोजना के आने के बाद आगामी 7 दिनों की प्रति घंटे के आधार पर प्रदूषण का पूर्वानुमान मिल सकेगा और प्रदूषण के इस पूर्वानुमान से स्कूलों को बंद करने, निर्माण स्थल पर प्रतिबंध लगाने सहित अन्य नीतिगत निर्णय लेने में सहायता मिलेगी. दिल्ली सरकार ने पिछले साल अक्टूबर के महीने में इस परियोजना को लेकर हुए करार पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत आईआईटी दिल्ली, आईआईटी कानपुर, द एनर्जी एंड रिसोर्सेस इंस्टीट्यूट (टेरी) और आईआईएसईआर मोहाली की टीम राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण को लेकर अध्ययन कर रही है.