Delhi-NCR News: इस बार की गर्मियों में ना सिर्फ तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ा है बल्कि वायु प्रदूषण (Air Pollution) भी रिकॉर्ड स्तर पर रहा है. साल 2022 की गर्मियों में आमतौर से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा हवा में प्रदूषण की मात्रा भी सामान्य से ज्यादा रिकॉर्ड की गई. सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (Center For Science And Environment) की नई स्टडी के मुताबिक उत्तर भारत में हवा में प्रदूषण की मात्रा कुछ ज्यादा ही रही.


देश में दिल्ली रही सबसे प्रदूषित


इस रिपोर्ट में दिल्ली को उत्तर भारत में सबसे ज्यादा प्रदूषित सब रीजन बताया गया है. गर्मियों के दौरान दिल्ली में PM 2.5 का औसत स्तर 71 तक रहा. वहीं भिवाड़ी में सबसे ज्यादा 134 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर की मात्रा रही. गाजियाबाद में 101, गुरुग्राम में 94 और नोएडा में 80 तक प्रदूषण का स्तर रहा. वहीं दिल्ली-NCR में प्रदूषण का औसत स्तर दक्षिण भारत के शहरों के मुकाबले काफी ज्यादा रहा.


AAP MLA Meeting Live: थोड़ी देर में सीएम केजरीवाल के आवास पर AAP विधायकों की बैठक, अबतक 53 MLA पहुंचे


लिस्ट में शामिल Delhi-NCR के 12 शहर


बुधवार को जारी की रिपोर्ट में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जारी किए जाने वाला प्रदूषण के डाटा का संकलन करने विश्लेषण किया गया है. इस रिपोर्ट में 1 मार्च 2022 से 31 मई 2022 तक के डाटा का विश्लेषण किया गया है. वायु प्रदूषण के मामले दिल्ली को देश में 8वें नंबर पर रखा गया है. वहीं दिल्ली-NCR के 12 शहर सबसे ज्यादा प्रदूषण 20 शहरों में शुमार किए गए हैं. वहीं मिजोरम का आइजवाल और तमिलनाडु का गुम्मीडिपुंडी इस बार गर्मियों में सबसे कम प्रदूषित शहर माने गए हैं.


रिपोर्ट में शामिल किए गए विश्लेषण के मुताबिक नॉर्थ इंडिया में इन गर्मियों के दौरान प्रदूषण में 23 फीसदी की चौंकाने वाली बढ़ोतरी देखने को मिली थी. इस बार PM 2.5 के स्तर में पिछली गर्मियों की तुलना में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई.


Delhi News: दिल्ली को जल्द मिलेगी 11 नए अस्पतालों की सौगात, अस्पताल निर्माण को लेकर डिप्टी CM ने स्वास्थ्य विभाग को दिए ये निर्देश