Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली से पहले ही कई इलाकों में AQI 400 के पार है. वहीं इस बढ़ते प्रदूषण को लेकर मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सरकार प्रदूषण को लेकर काफी सक्रिय है और प्रदूषण की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं गोपाल राय ने कहा कि आने वाले 15 दिन प्रदूषण के लिहाज से काफी चुनौती पूर्ण है.


गोपाल राय ने कहा, "तीन घटक के एक साथ मिलने से प्रदूषण बढ़ रहा है, जिसमें पराली, पटाखे और वाहनों से निकलने वाला धुआं शामिल है. क्योंकि त्योहारों कि वजह से वाहनों कि संख्या सड़क पर बढ़ी है, जिससे जाम कि स्थित उत्पन्न हो रही है. दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित रीयल टाइम सोर्स सुपर साइट कि स्थापना कानपुर आईआईटी के सहयोग से की गई थी, जिसके जरिए हॉट स्पॉट वाले इलाकों में अलग-अलग सोर्स निकल कर सामने आए हैं."


'पंजाब में कम हुए पराली जलने के मामले'
उन्होंने आगे कहा, "हालांकि फिलहाल पराली जलाने के मामले में कमी आई है, क्योंकि जब पंजाब में हमारी सरकार 2022 में बनी तो पराली जलाने के मामले 5000 से अधिक थे लेकिन इस साल अभी तक 1500 ही पराली के मामले सामने आए हैं, लेकिन हमने पंजाब सरकार से भी अपील की है कि इसे और कम करें. 


'ड्रोन के जरिए भी कर रहे मॉनिटरिंग'
इसके अलावा गोपाल राय ने कहा दिल्ली सरकार जमीन ही नहीं आसमान से भी नजर रखने की तैयारी की जा रही है. ड्रोन के जरिए भी प्रदूषण पर नजर रखने की कोशिश कर रहे है उसकी रिपोर्ट आने पर हम आगे ठोस कदम उठाएंगे.


आर्टिफिशियल रेन पर क्या कहा?
वहीं आर्टिफिशियल रेन को लेकर गोपाल राय ने कहा, "हमनें अपनी बात कल केंद्र के कृषि मंत्री के साथ हुई बैठक मै रखी है जिसपर हमनें कहा है कि इसका खर्च हम उठाएंगे लेकिन जो परमिशन है उसमे केंद्र सरकार मदद करें ताकि हम प्रदूषण से निपटने में कामयाब हों. उम्मीद है केंद्र सरकार इसपर सकारात्मक जवाब देगी."


ये भी पढ़ें


पुराने सीलमपुर में रेलवे का नोटिस, लोगों को बेघर होने की चिंता, मनीष सिसोदिया ने दिया ये भरोसा