Delhi Pollution: देश की राजधानी में दिल्ली में लोगों का प्रदूषण से बुरा हाल है. इसी बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसको लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस पीसी में उन्होंने बताया कि अब गैर जरूरी ट्रकों की एंट्री दिल्ली में पहले की तरह बंद रहेगी. साथ ही वाटर स्प्रिंकलिंग को लगातार जारी रखा जाएगा. इसके अलावा कंस्ट्रक्शन एक्टिविटीज को लेकर सभी विभागों से सुझाव मांगा गया है, इस सुझाव के बाद 16 को फिर से मिटिंग होगी.


'सरकार उठा रही ये कदम'
प्रदूषण को लेकर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोपाल राय ने बताया कि एंटी डस्ट कैम्पेन के तहत 6953 साइट्स का विजिट किया गया है, जिसमें 597 को नोटिस दिया गया है और 1 करोड़ 65 लाख का जुर्माना अब तक लगाया गया है. वहीं एंटी बर्न कैम्पेन के तहत 2490 साइट्स को नोटिस जारी हुआ है. ग्रीन दिल्ली ऐप के तहत अक्टूबर से अबतक 6975 शिकायतें आई हैं, जिसमें से 5686 का निबटारा किया जा चुका है. मंत्री गोपाल राय ने बताया कि साउथ एमसीडी से सबसे ज्यादा शिकायतें आई हैं. इसके साथ ही PUC सर्टिफिकेट चेकिंग का अभियान जारी है, जिसके तहत अब तक 19 लाख 50 हज़ार चेक हुए, 49 हजार गाड़ियों को 10-10 हजार का चलाना किया गया है.


'पहले से हुआ सुधार'
गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण की स्तिथि दिवाली के बाद गंभीर हो गई थी, उसमें अब काफी सुधार दिख रहा है. प्रदूषण की स्थिति को लेकर हमनें आज अलग-अलग विभागों के साथ संयुक्त समीक्षा बैठक की है. पिछले एक सप्ताह का ट्रेंड दिखा रहा है कि दिल्ली के अंदर प्रदूषण के स्तर में धीरे-धीरे सुधार दिख रहा है. पॉल्यूशन का स्तर का स्तर 250 से 300 की रेंज में घट बढ़ रहा है. अगले 14,15,16 तारीख को प्रदूषण बढ़ने का संकेत दिख रहा है. 16 के बाद प्रदूषण के स्तर में सुधार की संभावना देखी जा रही है. 


'ये रहेंगे बंद'
गोपाल राय के मुताबिक "दिल्ली में स्कूल, इंस्टीट्यूट, लाइब्रेरी को बंद किया गया है. छठी क्लास से ऊपर के बच्चों के स्कूल को खोला जाए. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश अनुसार ये हम सेंट्रल को भेज रहे हैं ,जिसकी समीक्षा के बाद स्कूलों इत्यादि को खोलने के बारे में निर्णय लिया जाएगा. एयर क्वालिटी एप्लीकेशन के आधार पर समीक्षा की जाएगी, जिसके बाद कंस्ट्रक्शन के लिए इजाजत की जाएगी. वाटर स्प्रिंक्लिंग का काम जारी रहेगा."


'मिले ये दो सुझाव'
गोपाल राय ने कहा, "कोई भी PUC सर्टिफिकेट के बिना मिलता है तो 10 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा. शिक्षा विभाग का प्रस्ताव हमारे पास लिखित रूप में आया है, हम एयर क्वालिटी मैनेजमेंट से समीक्षा करने के बाद किसी निर्णय पर पहुचेंगे. इसमें 2 भागों में सुझाव आए हैं. कक्षा छठी से लेकर 12वीं को तुरंत खोलने का सुझाव है. वहीं दूसरा सुझाव ये है कि 20 दिसंबर के बाद प्राइमरी को भी खोला जाए."


ये भी पढ़ें


Delhi News: कोरोनो से पीड़ित परिवारों की आर्थिक सहायता से जुड़ी अब आई ये खबर


Delhi News: सीएम केजरीवाल ने की ‘दिल्ली की योगशाला’ की शुरुआत, इस नंबर पर मिसकॉल कर पाएं सलाह