Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, लाइब्रेरी और इंस्टीट्यूट खोलने का पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि 29 नवंबर यानी सोमवार से ये संस्थान खोले जाएंगे. इससे पहले दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर होती समस्या पर दिल्ली सरकार ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया था. उसके अलावा कई आपातकालीन उपाय जहरीली हवा की रोकथाम के लिए किए गए थे. हालांकि दिल्ली के अंदर पिछले कई दिनों से लगातार प्रदूषण के स्तर में सुधार हो रहा है. इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूल, कॉलेज और संस्थानों को 29 दिसंबर से खोलने का फैसला किया.
- दिल्ली के अंदर प्रतिबंधित गाड़ियों में 27 तारीख से सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों को प्रवेश की अनुमति. बाकी गाड़ियों पर 3 दिसंबर तक बैन रहेगा.
- 29 नवंबर से सरकारी दफ्तर खोल दिए जाएंगे, उनको एडवाइजरी है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें.
- अभी कंस्ट्रक्शन पर प्रतिबंध हटाए थे और निर्देश दिए थे कि नियमों का उल्लंघन ना करें. मॉनिटरिंग टीम ने 105 साइट पर नियमों के उलंघन करने पर काम बंद कर दिया.
- राजधानी में परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक हजार सीएनजी बसों को किराए पर लेने का निर्णय.
- ट्रैफिक व्यवस्था को सामान्य करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स का गठन.
- 372 पानी का छिड़काव करने वाले टैंकरों को सड़कों पर लगाया गया.
- 13 हॉट स्पॉट पर फायर ब्रिगेड की वाटर मशीन को तैनात किया गया.
- प्रदूषित ईंधन का इस्तेमाल करनेवाले उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला.
- 10 वर्ष पुरानी डीजल और 15 वर्ष पुरानी पेट्रोल गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश.
- दिल्ली में रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत.