Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से फिलहाल नहीं मिलेगी राहत, जानिए कितना रहेगा AQI
सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली में एयर क्वॉलिटी इंडेक्ट 328 पर रहा, जो बेहद खराब की श्रेणी में आता है. दिल्ली के आसमान में धुंध सी नजर आ रही है.
![Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से फिलहाल नहीं मिलेगी राहत, जानिए कितना रहेगा AQI Delhi Pollution: The air will remain bad in Delhi for the next two days, know the weather and AQI Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से फिलहाल नहीं मिलेगी राहत, जानिए कितना रहेगा AQI](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/14/4b937da33b3e738221812ca239139a9e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से लोगों का बुरा हाल है और फिलहाल इससे राहत मिलती भी नजर नहीं आ रही है. आज भी एयर क्वालिटी 'बेहद खराब' दर्ज की गई. वहीं अगले दो दिनों दिल्ली की हवा के और भी ज्यादा खराब होने के आसार हैं. दिल्ली में आज सुबह सात बजे एक्यूआई 346 पर था. सोमवार को यह 307 रिकॉर्ड किया गया था.
और खराब होगी हवा
राजधानी दिल्ली में मंगलवार को भी एयर क्वालिटी 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी हुई है. वहीं अगले दो दिनों में हवाएं कम से मध्यम रहने की संभावना है. साथ ही बादल छाए रहेंगे. हालांकि 16 तारीख के बाद से हवा में कुछ सुधार की उम्मीद है. सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली में एयर क्वॉलिटी इंडेक्ट 328 पर रहा, जो बेहद खराब की श्रेणी में आता है. दिल्ली के आसमान में धुंध सी नजर आ रही है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है.
आज दिल्ली में 346 रहा AQI
दिल्ली में आज अलसुबह AQI 346 दर्ज किया गया. वहीं सोमवार को यह 307 रिकॉर्ड किया गया था. बता दें कि जीरो से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मॉडरेट, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है.
ये भी पढ़ें
Delhi Weather: दिल्ली में पिछले 11 साल से नहीं चली शीत लहर, जानें कैसा होगा आगे का मौसम
AQI in Delhi: दिल्ली पर दम घोंटू प्रदूषण की मार बरकरार, हवा की क्वॉलिटी 'बेहद खराब'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)