Delhi-NCR Weather: दिल्ली और एनसीआर में मौसम सुहाना बना हुआ है. रोजाना रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मंगलवार सुबह भी एनसीआर और दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई, जिसके बाद दिल्ली और एनसीआर की सुबह सुहानी हो गई. बारिश से जहां लोगों को गर्मी से निजात मिल रही है, तो वहीं आने वाले दिनों में परेशानियां बढ़ सकती हैं. क्योंकि मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है और अब आने वाले दिनों में दिल्ली और एनसीआर में धुंध बढ़ सकती है.


सफर इंडिया के मुताबिक राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 10 का स्तर बढ़ रहा है. मंगलवार को यह इंडेक्स सेटिस्फेक्ट्री साइन से ऊपर मॉडरेट पर पहुंच गया है. मंगलवार को AQI PM-10 का स्तर 127 रिकॉर्ड किया गया. वहीं नोएडा में 119, मथुरा रोड 133, एयरपोर्ट T-3 133, पूसा 124, लोधी रोड 131 रिकॉर्ड हुआ है वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी में एयर क्वालिटी इंडेक्स PM 2.5 का स्तर बढ़ रहा है. जहां PM 2.5 का स्तर 142 मॉडरेट साइन पर रिकॉर्ड हुआ है.


Delhi News: दिल्ली महिला आयोग ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी और रेप वीडियो पर लिया संज्ञान, ट्विटर इंडिया को जारी किया तलब


बारिश का अनुमान


हालांकि अभी दिल्ली और एनसीआर में हवा खतरे के निशान से नीचे है. लेकिन जैसे-जैसे मौसम में बदलाव होगा मौसम शुष्क होने पर हवा की गति धीमी हो जाएगी, ऐसे में आशंका यह है कि धुंध बढ़ सकती है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. मंगलवार को मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया. हालांकि बुधवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट हो सकती है, वही इस पूरे हफ्ते मौसम विभाग ने बारिश का भी अनुमान जताया है.


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 26 सितंबर को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसके साथ ही सितंबर के आखिरी हफ्ते तक दिल्ली और एनसीआर में बारिश होती रहेगी.


ये भी पढ़ें


Haryana News: कूनो में चीतों को चीतल परोसने के दावों पर बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई का बड़ा बयान, किया ये ट्वीट