Atishi On Delhi Power Cut: दिल्ली में मंत्रालय पद संभालते ही आतिशी ने विभागों के कामकाज को एक नए सिरे से व्यवस्थित करने पर जोर दिया है. पावर कट से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को लोगों तक पहुंचाने के लिए अब दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने पावर कट डैशबोर्ड को मॉनिटर करने के लिए एक विशेष योजना बनाई है. इसके लिए सरकारी दफ्तरों में भी बिजली कंपनियों के पावर कट का रियल टाइम डैशबोर्ड सिस्टम लगाया जाएगा. ऊर्जा मंत्री आतिशी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब दिल्ली सरकार ने पावर कट डैशबोर्ड को मॉनिटर करने के लिए एक विशेष प्लान बनाया है, जिसके लिए अब सरकारी दफ्तरों में रियल टाइम डैशबोर्ड सिस्टम लगेगा.
इसके अलावा उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पावर कट का डैशबोर्ड अभी तक केवल बिजली कंपनियों तक ही सीमित रहता था, लेकिन अब सरकार की ओर से बनाए गए नए प्लान में पावर कट की समस्याओं को बिल्कुल नजदीक से मॉनिटर किया जाएगा. इसकी मदद से सरकार को भी यह पता चल सकेगा कि किन वजह से और कितने समय तक पावर कट की समस्या है.
अब बिजली सब्सिडी पर आप और एलजी आमने-सामने
वहीं उपराज्यपाल विनय सक्सेना की तरफ से केजरीवाल सरकार को विशेष हिदायत देते हुए दिल्ली को सब्सिडी मुहैया कराने के लिए सबसे पहले कैबिनेट प्रस्ताव पारित कराने का निर्देश दिया गया था, जिसके बाद तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं कि आगे भी बिजली सब्सिडी मिलती रहेगी या नहीं. इस पर ऊर्जा मंत्री आतिशी ने स्पष्ट किया है कि बिजली सब्सिडी जिस तरह से दिल्ली वालों को मिलती आ रही थी, उसी तरह मिलेगी, किसी भी प्रकार की उसमें रुकावट नहीं आएगी. उन्होंने एलजी की ओर से बिजली सब्सिडी को लेकर दिए गए दिशा-निर्देश की सूचना को गलत बताया है.
ये भी पढ़ें- Delhi Metro ने फिर जारी की इंस्टा रील्स, डांस वीडियो फिल्माने वालों को चेतावनी, यात्रियों से की इस बात की अपील