Congress News: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कल बुधवार (2 अक्टूबर) को प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में इंदिरा फेलोशिप कार्यक्रम के तहत शक्ति अभियान को शुरुआत की. उन्होंने छात्राओं और घरेलू-कामकाजी महिलाओं से आह्वान किया कि वे, शिक्षा, रोजगार, केन्द्र, राज्य, स्थानीय निकायों एवं राजनीति में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी के अपने हक और अधिकार के लिए 8860712345 नम्बर पर मिस कॉल करके इंदिरा फेलोशिप शक्ति अभियान से जुड़ें.
उन्होंने कहा, ''इंदिरा फेलोशिप कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की स्मृति में राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से बनाई गई थी.''
शक्ति अभियान में शामिल होने का किया आग्रह
देवेंद्र यादव ने कहा, ''राहुल गांधी ने राजनीति और राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भागीदार सुनिश्चित करने के विचारधारा को नई दिशा दी और महिलाओं से शक्ति अभियान नामक इस क्रांति में शामिल होने का आग्रह भी किया है. यह अभियान राजनीति प्रयास के रूप में महिलाओं को हक, हिस्सेदारी और पहचान दिलाने के मौलिक विचारों पर आधारित है.''
यादव ने कहा कि लगभग एक साल के छोटे समय में इंदिरा फेलोशिप ने देश भर के 28 राज्यों में 350 ब्लाकों में 31000 सदस्यों के साथ 4300 शक्ति क्लब स्थापित किए है, जो शक्ति अभियान की स्थापना और संचालन के लिए केंद्र बिंदु के रूप में कार्य करेंगे.
सत्ता की कुरीतियों से बना मौजूदा ढांचा महिला विरोधी: शिफवा
इस मौके पर मौजूद इंदिरा फेलोशिप की नेशनल कॉआर्डिनेटर शिफवा मेक ने कहा, "हमारा लक्ष्य महिलाओं की संसाधनों, अवसरों और सत्ता संरचनाओं में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी सुनिश्चित करना है. हमारा उद्देश्य राजनीति और निर्णय लेने में महिलाओं के हित, अधिकार और उनको बराबर सम्मान देने की लड़ाई है. शासन के सभी स्तरों, स्थानीय निकायों, विधानसभा और संसद में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व देने को प्रोत्साहित करना हमारे शक्ति अभियान का लक्ष्य रहेगा."
समाज में मिलेगी महिलाओं को 50 प्रतिशत हिस्सेदारी
प्रदेश महिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह और महिला कांग्रेस महासचिव नीतू वर्मा ने कहा कि वे हर वर्ग, क्षेत्र, समाज की महिलाओं से अपील करेंगी कि अपनी शिक्षा और अनुभव के आधार पर आगे बढ़ने के लिए शक्ति अभियान के साथ जुड़ें. उनकी सहभागिता और संघर्ष से ही राजनीति, सत्ता, समाज, संसाधन सभी क्षेत्रों में महिलाओं को 50 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी.
ये भी पढ़ें: 'यह दिल्ली वालों की...', सुप्रीम कोर्ट से पुलिस आदेश वापस लेने पर सौरभ भारद्वाज का बड़ा बयान