Delhi: देहात बचाओ यात्रा, 360 खाप के प्रधान की सरकार को चेतावनी, समस्याओं का नहीं समाधान तो...
Delhi News: पालम 360 खाप की गांव देहात बचाओ यात्रा दिल्ली के लाडो सराय गांव पहुंची. 360 खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना.
Delhi News: उत्तर भारत की सबसे बड़ी पालम 360 खाप की गांव देहात बचाओ यात्रा जारी है. पालम 360 खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी की अगुवाई में शुरू हुई यात्रा करीब 155 गांवों का सफर कर चुकी है.
आज दिल्ली के लाडो सराय गांव में चौधरी सुरेंद्र सोलंकी पहुंचे. उन्होंने बताया कि गांव देहात बचाओ यात्रा को ग्रामीणों का जबरस्त समर्थन मिल रहा है. चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने लाडो सराय गांव में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना.
चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि अबकी बार लड़ाई आर पार की है. चुनाव से पहले समस्याओं का समाधान हो जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि 360 गांव के लोगों ने काम नहीं होने पर वोट नहीं देने का फैसला लिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक पार्टियों के सांसद, विधायक लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली के ग्रामीण अब की बार बहकावे में नहीं आएंगे. सोलंकी ने राजनीतिक दलों को अल्टीमेटम दिया. उन्होंने कहा कि गांव वालों को बहकाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए.
पालम 360 खाप की गांव देहात बचाओ यात्रा
उन्होंने कहा कि ग्रामीण अब बहकावे में नहीं आएंगे. चौधरी सोलंकी के मुताबिक ग्रामीणों को आश्वासन नहीं, समाधान चाहिए. उन्होंने सख्त लहजा अपनाते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल के आवास का घेराव भी किया जायेगा. सोलंकी ने बताया कि आंदोलन को धार देने की रणनीति बनाने के लिए 360 गांवों की महापंचायत बुलाई जाएगी. जरूरत महसूस होने पर उत्तर भारत की सभी खापों के साथ भी बैठक की जायेगी.
लाडो सराय गांव में नेताओं की एंट्री पर रोक
हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब समेत सभी राज्यों से खापों एवं किसान संगठन के नेताओं को बुलाकर आगे की रणनीति तय होगी. लाडो सराय निवासी चौधरी रामकिशन ने कहा कि आज से गांव में नेताओं की एंट्री पर पाबंदी लग गयी है. गांव के लोग नेताओं की सभा का बहिष्कार करेंगे.
ये भी पढ़ें-
1984 सिख विरोधी दंगे से जुड़ा मामला, जगदीश टाइटलर की याचिका पर दिल्ली HC ने सुना दिया फैसला