Delhi Pre Board Exams 2022: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में इस तारीख से होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं, दो शिफ्ट में होंगे एग्जाम
Delhi Pre Board Exams 2022: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में क्लास दसवीं और बारहवीं के प्री-बोर्ड एग्जाम्स की आयोजन तिथि घोषित कर दी गई है. जानें विस्तार से.
Delhi Government School Pre Board Exams 2022: दिल्ली के सरकारी (Delhi Government Schools) स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षा (Delhi Government School Pre Board Exams 2022) के आयोजन की तारीखें घोषित कर दी गई हैं. शैक्षणिक सत्र 2021-22 में क्लास दसवीं और बारहवीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 10 मार्च 2022 से आयोजित की जाएंगी. सरकारी स्कूलों का प्री-बोर्ड परीक्षाओं (Delhi Class 10th & 12th Pre Board Exams 2022) का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. सरकारी स्कूलों में ये परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू होंगी और 25 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएंगी. इस संबंध में एजुकेशन डिपार्टमेंट ने नोटिस जारी कर दिया है.
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा –
प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा. सुबह की पाली में परीक्षा 10.30 से दोपहर 12.30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. वहीं दूसरी पाली में परीक्षा का आयोजन दोपहर 3.30 से लेकर शाम 5.30 बजे के बीच किया जाएगा. पेपर दो घंटे का होगा.
बता दें कि दसवीं कक्षा में पहला पेपर इंग्लिश का और बारहवीं कक्षा में पहला पेपर भौतिक/राजनीतिक विज्ञान विषय का लिया जाएगा.
कोविड नियमों का होगा पालन –
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के समय कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा. छात्रों के बैठने का इंतजाम भी दूर-दूर ही किया जाएगा. इसके साथ ही मास्क लगाना सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य होगा.
बच्चों की बैठने की व्यवस्था के संबंध में सूचना एक दिन पहले नोटिस बोर्ड पर दे दी जाएगी. छात्र स्कूल आकर देख सकते हैं कि उन्हें परीक्षा वाले दिन कहां बैठना है.
ये भी पढ़ें: