Delhi School Reopen: राजधानी दिल्ली में पिछले तीन दिन में वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार के बाद स्कूल बुधवार से फिर खुल जाएंगे. दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बिगड़ने के बाद शनिवार से प्राइमरी स्कलों को बंद कर दिया गया था. इसके बाद दिल्ली सरकार ने सोमवार को स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के बाद दिल्ली सरकार ने पिछले शुक्रवार को अनेक उपायों की घोषणा की थी जिसके तहत शनिवार से स्कूलों में प्राथमिक कक्षाएं नहीं लगना और दिल्ली सरकार के 50 प्रतिशत कर्मियों का घर से काम करना शामिल था.
स्कूलों ने बच्चों के लिए उठाए ये कदम
वहीं स्कूलों ने बच्चों के बचाव के लिए अनेक कदम उठाये हैं जिनमें कक्षाओं में सांस संबंधी व्यायाम कराना और मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के सत्र आयोजित करना शामिल है. एमआरजी स्कूल, रोहिणी की प्राचार्य अंशु मित्तल ने कहा कि छात्रों को एक लिखित दिशानिर्देश बांटने पर विचार किया जा रहा है जिसमें उन्हें बताया जाएगा कि किस तरह का भोजन करें, किस तरह के पेय लें और किस तरह का व्यवहार अपनाएं. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार सुबह लगातार चौथे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा जो इससे पहले ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया था.
गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की थी घोषणा
इस मामले को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वायु प्रदूषण की स्थिति में तेजी से सुधार हुआ है और खेतों में पराली जलाने की घटनाएं भी कम हुईं. इसलिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देश के अनुपालन में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चरण 4 के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने का निर्णय लिया जा रहा है. इसी दौरान दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा प्राइमरी स्कूल 9 नवंबर से फिर से खुलेंगे और 50 प्रतिशत सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने के आदेश भी रद्द किया जा रहा है.
Delhi Weather: दिल्ली में एयर पॉल्यूशन से राहत की उम्मीद! बुधवार को हो सकती है हल्की बारिश