दिल्ली-एनसीआर में कोविड के केस बढ़ते जा रहे हैं, नोएडा गाजियाबाद के बाद अब दिल्ली के स्कूल में कोरोना का मामला सामने आया है. दक्षिणी दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल में कोविड का मामला सामने आया, यहां पर एक शिक्षक और एक छात्र कोविड संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद पूरी क्लास के बच्चों को घर भेज दिया गया है. हालांकि अभी स्कूल के बंद होने और ऑनलाइन होने को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है.
वहीं इस मामले पर आम आदमी पार्टी (आप) विधायक आतिशी ने कहा एक निजी स्कूल में एक बच्चे और एक शिक्षक के कोविड संक्रमित होने की खबर सामने आई है, इसके कारण क्लास के अन्य छात्रों को घर भेज दिया गया है. इसके साथ ही हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं. इससे पहले नोएडा और गाजियाबाद में निजी स्कूलों में बच्चे कोविड संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद स्कूलों को ऑनलाइन चलाने का आदेश दिया गया था. गाजियाबाद के जयपुरिया स्कूल में कक्षा 10 के एक छात्र के कोविड संक्रमित होने की वजह से स्कूल को ऑनलाइन क्लास चलाने का निर्देश दिया था.
Delhi News: दिल्ली में मच्छरों के सफाए के लिए की जाएगी कोल्ड फॉगिंग, अब नहीं होगा धुआं
इन स्कूलों ने छात्रों के अभिभावकों से एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि वह अपने अपने बच्चों में कोविड-19 के लक्षणों की निगरानी करें और लक्षण दिखने पर बच्चों को स्कूल नहीं भेजा जाए. अगर बच्चा बुखार, खांसी और दस्त से पीड़ित है तो बच्चे को स्कूल नहीं भेजा जाना चाहिए. दिल्ली में बुधवार को 299 नए कोविड मामले दर्ज किए गए थे जो पिछले 48 घंटों में दोगुने थे.