Delhi Private School Admission: दिल्ली (Delhi) के स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही थी और अब नर्सरी क्लास में एडमिशन (Delhi Nursery Admission 2022-23) लगभग पूरे हो चुके हैं. ऐसे में भी दिल्ली के कई प्राइवेट स्कूल (Delhi School Admission 2022-23) ऐसे हैं जो सीटें खाली होने के बावजूद आरक्षित श्रेणी के छात्रों को एडमिशन नहीं दे रहे हैं. इस मामले में अब शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education, Delhi) एक्शन में आया है. अभिभावकों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद शिक्षा निदेशालय ने ऐसे स्कूलों के खिलाफ एक्शन लेने का फैसला किया है.


इन श्रेणी के छात्रों को हो रही है समस्या –


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS), वंचित समूह (DG) और दिव्यांग श्रेणी (CWSN) कैटेगरी के छात्रों को एडमिशन नहीं दिया जा रहा है.


साल 2022-23 सेशन के लिए शिक्षा निदेशालय ने इन छात्रों को एडमिशन के लिए जो प्राइवेट स्कूल आवंटित किए थे, उनमें इन्हें एडमिशन नहीं दिया गया. ऐसे स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.


जो स्कूल नहीं देंगे जवाब उनकी मान्यता होगी रद –


जिन स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है अगर वे समय से जवाब नहीं देते हैं तो उनकी मान्यता भी रद की जा सकती है. इस बाबत निदेशालय को चार अप्रैल को फाइल भेजनी थी लेकिन बीच में रविवार पड़ने के कारण कई स्कूलों ने अब तक जवाब नहीं भेजा है.


ऐसे में स्कूलों को एक-दो दिन का समय और दिया गया है. अगर इस समय में भी जवाब नहीं आता है तो स्कूलों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. इन छात्रों को एडमिशन नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में मिलना है.


यह भी पढ़ें:


Delhi University Jobs: दिल्ली यूनिवर्सिटी के आत्माराम कॉलेज में नॉन-टीचिंग पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन के बचे हैं इतने दिन 


Delhi Job Alert: NIT दिल्ली में प्रोफेसर पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई, ये है डायरेक्ट लिंक