Delhi: उप प्रधानाचार्य के पद पर प्रोमोट किए गए शिक्षक नया आदेश जारी न होने से परेशान, LG को भेजा पत्र
Delhi News: उप प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नत किये गए शिक्षकों ने कहा कि कोई आधिकारिक आदेश नही आने से वह परेशान हैं. इस संबंध शिक्षकों ने दिल्ली के उप राज्यपाल को भी पत्र लिख कर सूचित किया है.
![Delhi: उप प्रधानाचार्य के पद पर प्रोमोट किए गए शिक्षक नया आदेश जारी न होने से परेशान, LG को भेजा पत्र Delhi Promoted Deputy Principal teacher on contract upset due to non issuance of new order wrote letter LG ann Delhi: उप प्रधानाचार्य के पद पर प्रोमोट किए गए शिक्षक नया आदेश जारी न होने से परेशान, LG को भेजा पत्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/16/c9021c3400ef5b5fd3767d3c594ca6f61692202556505651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Government Teachers: दिल्ली के सरकारी विद्यालय में बीते वर्ष 2018 और 2019 में कुल 873 पीजीटी शिक्षकों को उप प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नत किया गया था. इस दौरान दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से यह शर्त रखी गई थी कि इन शिक्षकों को 6 माह के लिए पदोन्नत किया जाएगा, अथवा जब तक इस पद को नियमित आधार पर नहीं भर लिया जाता है. हालांकि यह शिक्षक बीते सालों से लगातार संविदा पर काम कर रहे हैं और अभी तक इन्हें नियमित नहीं किया गया. जबकि 6 माह बीते जाने के बाद भी अगले संविदा अवधि का आदेश जारी नहीं किया गया है.
इस मामले में शिक्षकों द्वारा दिल्ली उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र भी लिखा गया है. दिल्ली शिक्षा निदेशालय पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए संविदा पर तैनात उप प्रधानाचार्य ने बताया कि, 'हमारा भविष्य संकट में है. दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा साल 2018 में एक आदेश जारी करते हुए 628 और 2019 में 245 शिक्षकों को उप प्रधानाचार्य पद पर संविदा पर 6 माह के लिए नियुक्त किया गया था, लेकिन आज भी वह सभी 873 शिक्षक संविदा पद पर ही कम कर रहे हैं उन्हें नियमित नहीं किया गया.
क्या कहना है शिक्षकों का?
सरकारी नियमों के अनुसार पदोन्नति के बाद शिक्षक निर्धारित अवधि तक ही संविदा पर काम कर सकते हैं. यह दिल्ली शिक्षा निदेशालय का बेहद लापरवाही भरा रवैया है. दिल्ली सरकारी स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर कार्य कर रहे एक अन्य शिक्षक ने भी कहा कि साल 2018 में आए निर्णय के बाद 6 महीने के लिए हमें उप प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नत किया गया था, लेकिन आज तक हम नियमित नहीं हो पाए. यहां तक की शिक्षा निदेशालय की तरफ से संविदा के कार्यकाल को बढ़ाए जाने का भी कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया.
दिल्ली एलीजी को भी लिखा पत्र- शिक्षक
शिक्षकों के मुताबिक कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं होने से हम ये सोच कर परेशान हैं कि हमारे भविष्य की दिशा क्या होगी. दिल्ली शिक्षा निदेशालय से पूछे जाने पर भी ना हमें आश्वस्त किया जाता है और ना ही इसका उचित जवाब दिया जाता है. नियमित न होने को लेकर हमने दिल्ली के उप राज्यपाल साहब को भी सूचित किया है और हमें उम्मीद है कि इस मामले में जल्द से जल्द हमारे साथ न्याय होगा.
ये भी पढ़ें: Delhi: आलाकमान की बैठक पर अलका लांबा के बयान को कांग्रेस ने किया खारिज, दो टूक में कही ये बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)