Delhi Property Tax: अगर आपने नहीं भरा है प्रॉपर्टी टैक्स! तो आज ही कर दीजिए भुगतान, जानें- कब तक खुला रहेगा MCD ऑफिस
Delhi News: टैक्स जमा करने की अंतिम तारीख को देखते हुए एमसीडी के टैक्स असेसमेंट एंड कलेक्शन डिपार्टमेंट ने आज रात 12 बजे तक एमसीडी के दफ्तरों को खुला रखने का फैसला किया है.
MCD Property Tax: अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं और अब तक आपने अपना हाउस टैक्स नहीं भरा है, तो आज ही अपने हाउस टैक्स का भुगतान करें, क्योंकि आज हाउस टैक्स भरने की अंतिम तारीख है. आज की तारीख में हाउस टैक्स का भुगतान करने पर आपको 10 प्रतिशत की छूट का भी लाभ मिलेगा. वहीं अंतिम तारीख को देखते हुए एमसीडी के टैक्स असेसमेंट एंड कलेक्शन डिपार्टमेंट ने आज रात 12 बजे तक एमसीडी के दफ्तरों को खुला रखने का फैसला किया है.
इस बाबत टैक्स असेसमेंट एंड कलेक्शन डिपार्टमेंट मुख्यालय से एक आदेश जारी कर सभी जोन के टैक्स कलेक्शन दफ्तरों और मुख्यालयों को रात 12 बजे तक खुले रखने का निर्देश दिया है. जिससे हाउस टैक्स का भुगतान करने के लिए आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और आज की तारीख में वे टैक्स का भुगतान कर छूट का लाभ उठा सकें. वहीं इससे पहले एमसीडी ने उन प्रॉपर्टी को सील करने का अभियान शुरु किया था, जिन्होंने कई मौके दिए जाने के बाद भी अपने प्रॉपर्टी के टैक्स को भरना जरूरी नहीं समझा था.
ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से भर सकते हैं टैक्स
बता दें कि एमसीडी लंबे समय से प्रॉपर्टी ओनर को टैक्स के भुगतान संबंधित जानकारियों के अलावा कई मौकों पर डिफॉल्टर हो चुके प्रॉपर्टी ओनरों को नोटिस भी जारी कर चुकी है. इस अभियान से पहले निगम ने उन प्रॉपर्टी ओनरों को सलाह दी थी कि जिनका प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है वो सीलिंग की कार्रवाई से बचने के लिए अपने टैक्स का भुगतान करें. साथ ही निगम द्वारा शुरू की गई समृद्धि योजना का लाभ उठाकर टैक्स छूट का फायदा भी लें. दरअसल, समृद्धि योजना के तहत निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने वालों को कई तरह की रियायतें भी दी. इस योजना का लाभ उठाकर टैक्सपेयर टैक्स की कुल राशि कम करा सकते हैं. बता दें कि प्रॉपर्टी का टैक्स आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो तरीकों से कर सकते हैं.