Delhi News: दिल्ली वालों को आप सरकार ने बड़ी सहूलियत दी है. लोग अब किसी भी सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. मुख्यमंत्री आतिशी ने 'एनी वेयर रजिस्ट्रेशन पॉलिसी' को मंजूरी दे दी है. नई पहल से रजिस्ट्री के लिए किसी निश्चित सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में जाने की बाध्यता खत्म हो जाएगी.


प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के लिए किसी भी 22 सब-रजिस्ट्रार ऑफिस से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लिया जा सकेगा. बता दें कि कि प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त के लिए लोगों को सब-रजिस्ट्रार ऑफिस का चक्कर लगाना होता था.


सब-रजिस्ट्रार ऑफिस की अक्सर शिकायतें सामने आती थीं. यहां तक कि कई बार लोगों को लंबी लाइन और अपॉइंटमेंट बुक करने में देरी का सामना करना होता था. मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि इन समस्याओं को हल करने के लिए नई पॉलिसी 'एनी वेयर रजिस्ट्रेशन' की शुरुआत की जा रही है. नई पॉलिसी के तहत लोगों को प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन में सुविधा दी गयी है. अब दिल्ली के किसी भी सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में जाने की स्वतंत्रता है.


दिल्ली वालों को मिली सुविधा


प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के लिए केवल किसी एक सब-रजिस्ट्रार ऑफिस तक सीमित नहीं रहना होगा. उन्होंने कहा कि, "सभी सब रजिस्ट्रार अब जॉइंट- सब रजिस्ट्रार के रूप में काम करेंगे. किसी भी 22 सब-रजिस्ट्रार ऑफिस से प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लिया जा सकता है. बता दें कि पहले लोगों को किसी निश्चित सब सब रजिस्ट्रार ऑफिस का प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के लिए चयन करना होता था. नई पॉलिसी की मंजूरी से अब बाध्यता समाप्त हो गयी है. 


नई पॉलिसी की विशेषताएं—


1. स्वतंत्रता- लोग सुविधा अनुसार दिल्ली के किसी भी सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में जाकर प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. 


2. पारदर्शिता में बढ़ोतरी- नई नीति ने सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में बिचौलियों की भूमिका को सीमित कर दिया है. 


3. भ्रष्टाचार पर रोकथाम- आवेदनों की संख्या से पता चलेगा लोग किस सब-रजिस्ट्रार ऑफिस से रजिस्ट्री करवाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं और कहां परेशानी हो रही है. 


ये भी पढ़ें-


दिल्ली में पॉल्यूशन सर्टिफिकेट का उल्लंघन करने वाले सावधान, ताबड़तोड़ कट रहे चालान