एक्सप्लोरर
Advertisement
Delhi Property News: घर खरीदने वालों के लिए बड़ा झटका, MCD ने संपत्ति शुल्क बढ़ाया, जानें अब क्या होंगे नए रेट
Delhi Property News: दिल्ली नगर निगम ने प्रॉपर्टी खरीदने पर ट्रांसफर शुल्क को एक फीसदी बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और यह कम से कम 25 लाख से अधिक की प्रॉपर्टी पर लागू होगा.
Delhi Property Transfer Fee: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में हर किसी का अपनी प्रॉपर्टी खरीदने का सपना होता है. खास तौर पर मिडिल क्लास परिवारों को प्रॉपर्टी खरीदने के लिए कई सालों तक इसके लिए मेहनत करनी पड़ती है. दिल्ली में प्रॉपर्टी के दाम पहले से ही काफी ज्यादा है, लेकिन अब और महंगा हो सकता है. दरअसल दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) ने 25 लाख से अधिक की संपत्ति खरीदने पर ट्रांसफर शुल्क एक फीसदी बढ़ाने का फैसला लिया है.
इसके लिए दिल्ली नगर निगम ने प्रॉपर्टी खरीदने पर ट्रांसफर शुल्क को एक फीसदी बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और यह कम से कम 25 लाख से अधिक की प्रॉपर्टी पर लागू होगा. दिल्ली नगर निगम के एकीकरण के बाद केंद्र सरकार की ओर से निगम में एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति की गई है, जो सभी कामों को देख रहे हैं. उन्हीं की ओर से इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही तीनों निगमों के विलय के बाद दिल्ली नगर निगम की ओर से यह बड़ा फैसला लिया गया है.
पुरुषों को लगता है ज्यादा शुल्क
मौजूदा समय में यदि आप राजधानी में संपत्ति खरीदते हैं तो ट्रांसफर शुल्क पुरुषों के लिए 3 और महिलाओं के लिए 2 फीसदी लिया जाता है, लेकिन निगम के ट्रांसफर शुल्क में 1 फीसदी बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब पुरुषों के लिए संपत्ति पर ट्रांसफर शुल्क 4 और महिलाओं के लिए 3 फीसदी लगेगा. इसका मतलब है कि जो लोग राजधानी दिल्ली में संपत्ति खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो उन्हें अधिक पैसा खर्च करना पड़ेगा.
अधिकारी बोले- आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए हुआ निगम का एकीकरण
वहीं दिल्ली नगर निगम के एक अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक निगम ने यह कदम वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए लिया है, क्योंकि एकीकरण से पहले तमाम आर्थिक समस्याओं से निगम जूझ रहा है. इसी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए निगम का एकीकरण हुआ है. अधिकारी ने बताया है कि महामारी के दौरान स्थिति काफी खराब हो गई थी, कर्मचारियों की तनख्वाह देना भी निगम के लिए मुश्किल हो गया था, हालांकि धीरे-धीरे स्थिति में सुधार किया जा रहा है और जल्द ही दिल्ली नगर निगम में आर्थिक संकट को पूरी तरीके से खत्म कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
ट्रेंडिंग
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion