Puja Special Trains: त्योहारों पर यूपी में जाना है अपने घर? देखें दिल्ली से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट
Puja Special Trains: त्योहारों को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने यूपी के लिए दिल्ली से कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. यहां जानें पूरी डिटेल.
![Puja Special Trains: त्योहारों पर यूपी में जाना है अपने घर? देखें दिल्ली से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट Delhi Puja Special Trains Northern Railway announce to run special trains from Delhi to UP for festivals Dussehra and Diwali ANN Puja Special Trains: त्योहारों पर यूपी में जाना है अपने घर? देखें दिल्ली से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/21/fadb1455edf5c4d921fba0ff19987f8e1663758278413340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों को देखते हुए उत्तर रेलवे ने दिल्ली से उत्तर प्रदेश के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाए जाने का एलान किया है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने एबीपी न्यूज को बताया है कि देश की राजधानी दिल्ली में बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों से लोग आकर रहते हैं और दिवाली, दशहरा नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में लोग अपने घरों को जाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे कई स्पेशल एसी आरक्षित त्यौहार स्पेशल ट्रेन चला रहा है.
- दिल्ली से वाराणसी के लिए भी एसी स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चलाई जा रही है. रेलगाड़ी संख्या 01674/01673 दिल्ली जं-वाराणसी-दिल्ली जं सप्ताह में 3 चलेगी. रेलगाड़ी संख्या 01674 दिल्ली जं से वाराणसी के लिए सप्ताह में 3 दिन चलेगी. 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को दिल्ली से रात 11:00 बजे यह ट्रेन रवाना होगी और अगले दिन शाम 4:35 बजे पर वाराणसी पहुंचेगी. और वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 01673 वाराणसी से दिल्ली जं हफ्ते में 3 दिन रवाना होगी. 19 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार, शनिवार और सोमवार को वाराणसी से शाम 6:30 बजे पर यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 1:00 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, सुल्तानपुर स्टेशनों पर ठहरेगी.
- इसके अलावा दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से लखनऊ के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. रेलगाड़ी संख्या 04490, 3 अक्टूबर से 7 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को प्राप्त 9:45 बजे पर हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. इसके साथ ही वापसी में रेलगाड़ी संख्या 04489 लखनऊ से हज़रत निज़ामुद्दीन के लिए 6 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को लखनऊ से शाम 7:05 बजे पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:30 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर रुकते हुए जाएगी.
- दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से भी लखनऊ के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. रेलगाड़ी संख्या 04494 आनन्द विहार टर्मिनल से लखनऊ के लिए 5 अक्टूबर से 9 नवंबर तक हफ्ते में प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 9:50 बजे रवाना होगी जो अगले दिन सुबह 6:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी में रेल गाड़ी संख्या 04493 लखनऊ से आनंद विहार टर्मिनल के लिए 4 अक्टूबर से 8 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार शाम 7:05 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:15 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. यह रेलगाड़ी रास्ते में गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली जैसे स्टेशनों पर रुककर चलेगी.
- इसके साथ ही वाराणसी से आनंद विहार टर्मिनल के लिए भी एक सुपरफास्ट आरक्षित एसी ट्रेन चलाई जा रही है. रेलगाड़ी संख्या 04249 वाराणसी से आनन्द विहार टर्मिनल के लिए 4 अक्टूबर से 8 नवंबर तक हर हफ्ते मंगलवार को वाराणसी से शाम 7:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इसके साथ ही यही ट्रेन वापसी में रेलगाड़ी संख्या 04250 आनन्द विहार टर्मिनल से वाराणसी के लिए 5 अक्टूबर से 9 नवंबर तक हर हफ्ते बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से शाम 6:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:05 बजे वाराणसी पहुंचेगी. यह एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन भदोई, प्रतापगढ़ जंक्शन, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशन पर रुकेगी.
यह सभी AC त्योहार स्पेशल ट्रेन उत्तर रेलवे की तरफ से चलाई जा रही है यह ट्रेनें दिल्ली के अलग-अलग रेलवे स्टेशन से रवाना होंगी. जोकि वाराणसी, लखनऊ जैसे उत्तर प्रदेश के बड़े-बड़े राज्यों में पहुंचेंगे रास्ते में उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी ये ट्रेनें रुकेंगी. यह ट्रेनें अगले महीने अक्टूबर से चलाई जाएंगी इन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन भी शुरू हो गया है.
इसे भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)