Delhi: दिल्ली में पुजारियों को 18000 महीना देने के ऐलान का AIMIM ने किया स्वागत, इमामों पर क्या कहा?
Delhi News: दिल्ली में एआईएमआईएम ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार पर मुसलमानों की अनदेखी का आरोप लगाया है. वहीं पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने पुजारियों को वेतन की घोषणा का स्वागत किया.
Delhi Latest News: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की ओर से कई घोषणाए की जा रही हैं. इन घोषणाओं पर राजनीति भी खूब हो हो रही है. इस कड़ी में अब विवाद आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से किया गया नया वादा है. दरअसल, आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में हिंदू धर्म के पुजारियों को 18 हजार रुपये मासिक वेतन देने का ऐलान किया है. इसके बाद एआईएमआईएम ने केजरीवाल और आप सरकार पर निशाना साधा है.
पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार ने दिल्ली के इमामों और मोअज्जिनों को 17 महीनों से वेतन नहीं दिया है. न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए शोएब जमई ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि वह हमारे हिंदू धर्म के पुजारियों को 18,000 रुपये मासिक वेतन देंगे. हमें इस पर कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन, यह शर्मनाक है कि इमाम और मोअज्जिन, जो इतने समय से वेतन का इंतजार कर रहे हैं, उनकी समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है."
केजरीवाल सरकार पर मुसलमानों को नजरअंदाज करने का आरोप
शोएब जमई आगे कहा कि यह कदम दिल्ली में मुसलमानों के प्रति केजरीवाल सरकार की उदासीनता को दर्शाता है. जमई ने इसे मुसलमानों के 'चेहरे पर तमाचा' करार दिया और कहा कि यह उसी सरकार से उम्मीद नहीं थी, जिसने खुद को मुसलमानों का हितैषी बताया था.
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने पुजारियों के वेतन को लेकर घोषणा की, जो धार्मिक स्थलों के लिए आर्थिक सहायता के रूप में देखा जा रहा है. दूसरी ओर, इमामों और मोअज्जिनों का कहना है कि उनके वेतन का भुगतान लंबे समय से लंबित है. इस मुद्दे ने राजनीतिक हलकों में बहस छेड़ दी है.
ये भी पढ़ें: Year Ender: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से जमानत तक, 2024 में अदालतों के इन फैसलों की रही चर्चा