Delhi News: दिल्ली में मंहगाई की मार झेल रहे लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. अरहर और चने की दाल के दाम बढ़ने से आम आदमी की मुश्किल और बढ़ गई है. इस साल अरहर दाल के भाव में 60 रुपए प्रति किलो की तेजी आई है. वहीं दिल्ली में दाल के दाम बढ़ने व्यापारियों ने वजह बताई है.
व्यापारियों का कहना है कि अरहर दाल और चना के रेट जो बढ़े है इनकी वजह एक तो चुनाव में जो आचार संहिता लगी हुई थी. जिसके करण माल की आवाजाही बंद थी. दूसरे कुछ लोगो ने स्टॉक कर लिया है जिसके कारण महंगी हुई है. हालांकि जीरा व्यापारियों का कहना है जीरे के भाव नहीं बढ़े आने वाले दिनों में बढ़ेंगे.
इन बढ़ते दामों को लेकर आम जनता का कहना है कि खाने पीने के मूल्यों में हुई बढ़ोतरी ने अब मध्यम वर्ग के लोगों को मुश्किल में डाल दिया है. दाल में तड़का लगाने के लिए भी सोचना पड़ रहा है.
लोगों का कहना है कि दाल की कीमतों ने भी रंग दिखाना शुरू कर दिया है. जिससे महंगाई से राहत मिलने की बजाय लोगों पर महंगाई की मार पड़ने लगी है. एक माह दालों के भाव ऊपर पहुंच गया है. बीते साल के मुकाबले ही इस साल अरहर दाल के भाव में 60 रुपए प्रति किलो की तेजी आई है. जो अब खुदरा भाव 190 रुपये किलो तक पहुंच गया है.
जोधपुर में भी बढ़े दाम
वहीं अब गरीब मजदूर की थाली से दाल की मात्रा कम होने लगी है. होलसेल दाल की कीमत में दस से बीस फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है. वहीं रिटेल दुकानों पर दालों की कीमतों में 10 से 30 फीसदी तक बढ़ोतरी देखी जा रही है.
होलसेल व्यापारी महेश पुंगलिया ने बताया कि दालों की कीमतों में तेजी देखी जा रही है ऐसा इसलिए हो रहा है कि फसल कमजोर होने कारण के साथ ही सटोरियों की लेवाली बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें