Delhi Purana Qila Road Murder News: दिल्ली में एक बार फिर दोस्ती के रिश्ते पर खून के धब्बे लग गए. नई दिल्ली के तिलक मार्ग थाना पुलिस ने पुराना किला रोड पर सड़क के डिवाइडर पर मिले खून से सने युवक की रहस्यमयी मौत की गुत्थी सुलझा ली है. इस हत्या का आरोपी और कोई नहीं बल्कि मृतक का दोस्त ही निकला.


पुलिस ने महज चार घंटे में आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया, जब वह गोवा भागने की फिराक में था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान शेर उर्फ कबीर (28) के रूप में हुई है, जो भलस्वा जेजे कॉलोनी का निवासी है. पुलिस ने उसके पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू, खून से सने कपड़े और इलेक्ट्रिक बाइक बरामद की है.


सड़क किनारे खून से लथपथ मिला शव
तिलक मार्ग थाना में तैनात ASI सुभाष कल दोपहर करीब 2:30 बजे मथुरा रोड पर गश्त कर रहे थे, तभी उन्होंने पुराना किला रोड पर भीड़ जमा देखी. मौके पर पहुंचने पर उन्होंने एक युवक को खून से लथपथ अचेत अवस्था में पाया. तुरंत ही PCR वैन को बुलाकर उसे RML अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के गले और कंधों पर धारदार हथियार के गहरे निशान पाए गए. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.


चार घंटे में आरोपी तक कैसे पहुंची पुलिस
हत्या की गंभीरता को देखते हुए ACP कौशिक के नेतृत्व में छह टीमें बनाई गईं. इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह, महाबीर सिंह, नफे सिंह, SI प्रवीण यादव समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. फुटेज में मृतक को एक संदिग्ध के साथ इलेक्ट्रिक बाइक पर जाते देखा गया. पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस से बाइक को चिराग दिल्ली में ट्रेस किया और आरोपी की तलाश शुरू की.


गोवा भागने की फिराक में था आरोपी
जांच में पता चला कि शेर उर्फ कबीर गोवा भागने की योजना बना रहा था. पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू, खून से सने कपड़े और बाइक बरामद कर ली गई.


हत्या की वजह क्या थी?
आरोपी शेर उर्फ कबीर स्विगी डिलीवरी बॉय है और पिछले दो महीनों से मृतक रोहित (24) के संपर्क में था. पूछताछ में उसने बताया कि रोहित ने उसे अपने दोस्तों से हुए झगड़े को सुलझाने में मदद करने के लिए बुलाया था. दोनों इलेक्ट्रिक बाइक पर निजामुद्दीन की ओर जा रहे थे, तभी किसी बात पर बहस हो गई. आरोपी ने बताया कि जब रोहित ने जबरदस्ती की, तो गुस्से में आकर उसने चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल कर रही है.



ये भी पढ़ें - Delhi: 'होली आ गई, दिल्ली में फ्री सिलेंडर कब आएगा', नेता प्रतिपक्ष आतिशी का बीजेपी से सवाल