Delhi News: विरोध के बाद PWD ने आश्रम अंडरपास की दीवारों को फिर से करवाया पेंट, जानें क्या थी विरोध की वजह
Ashram Underpass Repainted: PWD ने लोगों के निरोध के बाद निर्माणाधीन आश्रम अंडरपास की दीवार पर बनाए गए स्मारकों के चित्रों को हटा दिया है.
PWD Repaints Ashram Underpass: पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट यानी PWD ने निर्माणाधीन आश्रम अंडरपास की दीवार पर बनाए गए स्वर्ण मंदिर, लोटस टेम्पल, अक्षरधाम मंदिर, लाल किला और कुछ अन्य स्मारकों के चित्रों को हटा दिया है. दरअसल दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी और कुछ हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया था. फिलहाल 310 मीटर लंबी दीवार पर सामान्य आर्टवर्क पेंट कर दिया गया है. PWD ने आगे भी इस तरह के किसी विरोध से बचने के लिए दिल्ली-नोएडा-दिल्ली (DND) फ्लाईओवर एक्टेंशन पर भी सामान्य तरह की ही पेंटिंग्स बनाने का फैसला किया है.
410 मीटर में से 310 मीटर दीवार पर बन गए थे चित्र
PWD के एक अधिकारी ने बताया कि हम चाहते थे कि लोग इन दीवारों पर दिल्ली के ऐतिहासिक महत्व की चीजें देखें, इसीलिए हमने फैसला किया था कि लाल किला, स्वर्ण मंदिर और अक्षरधाम मंदिर जैसे स्थलों को दीवारों पर पेंट किया जाए. लेकिन अब विरोध के बाद हमने उन चित्रों पर दूसरा पेंट करवा दिया है. अधिकारी ने बताया कि 410 मीटर में से 310 मीटर दीवार पर दोनों तरफ ये चित्र बनाए गए थे जिन्हें मिटाया गया है.
दरअसल लोगों का कहना था कि कई बार लोग सड़क किनारे लोग थूकते और पेशाब कर देतें हैं ऐसे में इन धार्मिक स्थलों का वहां होना ठीक नहीं है. वहीं PWD के अधिकारी का यह भी कहना है कि पहले ही कोविड महामारी, लॉकडाउन और मजदूरों की कमी के चलते निर्माण काफी देरी से चल रहा है, ऐसे में हमें अब प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करना है. साथ ही उन्होंने बताया कि लगभग 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, बस लाइट फिटिंग और डेकोरेशन जैसे छोटे-छोटे काम बाकी हैं.
यह भी पढ़ें-
Omicron Threat: मुंबई एयरपोर्ट पर घटाए गए RT-PCR टेस्ट के रेट, अब सिर्फ इतने रुपए में होगी जांच