Delhi News: दिल्ली में बिल्डिंग बनाते समय इन बातों का रखना होगा ध्यान, PWD ने जारी की गाइडलाइंस
Delhi: दिल्ली में लोक निर्माण विभाग ने बिल्डिंगों के निर्माण को लेकर नया दिशा-निर्देश जारी किया. गुणवत्ता पर ध्यान देने की बात कहते हुए PWD ने पूरे निर्माण के दौरान इनका पालन करने का भी निर्देश दिया.
Delhi PWD Construction Guidelines: दिल्ली में निर्माणाधीन बिल्डिंगों को लेकर लोक निर्माण विभाग (PWD) ने नए दिशा-निर्देश (Guidelines) जारी किए हैं. जिसमें पीडब्ल्यूडी ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं कि निर्माण (Construction) परियोजनाओं में घटिया सामग्री का उपयोग नहीं किया जाए. पीडब्ल्यूडी ने इसके लिए एक सर्कुलर भी जारी करते भवनों की गुणवत्ता और मजबूती सुनिश्चित करने के लिए निर्माण के दौरान अपनाए जाने के लिये दिशानिर्देश जारी किये हैं.
निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभाग ने एक सर्कुलर जारी कर अधिशासी अभियंताओं, सहायक अभियंताओं, जूनियर अभियंताओं और ठेकेदारों को प्रत्येक भवन और अन्य विकास कार्यों का पूरी तरह से निरीक्षण करने और भवनवार कमियों की सूची तैयार करने को कहा है. उन्हें गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्थित तरीके से इन कमियों को दूर करने के लिए कहा गया है. विभाग द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि संरचनाओं की वांछित गुणवत्ता सुनिश्चित करना बहुत महत्वपूर्ण है ताकि यह अपने डिजाइन किए गए जीवन तक टिके रहें और साथ-साथ भविष्य के रखरखाव खर्च को कम किया जा सके.
निर्माण से पहले हो पानी की गुणवत्ता की जांच
इसमें सर्कुलर में साफ कहा गया है कि मिट्टी के साथ-साथ निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले पानी की गुणवत्ता की जांच काम शुरू करने से पहले की जानी चाहिए. इसके अलावा दिशानिर्देशों में बिल्डिंग की गुणवत्ता व समुचित रखरखाव सुनिश्चित करने के लिये कई अन्य सुझाव भी दिए गए हैं. वहीं सर्कुलर में उचित ढलान के लिए शौचालयों में जल निकासी के लिए फर्श जाल लगाने का भी सुझाव दिया गया है. इसके अलावा सभी शौचालयों और वॉश बेसिन में पानी की आपूर्ति, सैनिटरी लाइनों का टेस्ट करने के लिए कुछ समय के लिए पानी के नल लगातार खोले जा सकते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई लाइन चोक न हो.
Watch: फिल्मी अंदाज में पुलिस से हाथ छुड़ाकर नौ-दो ग्यारह हुआ आरोपी, देखें वीडियो
AAP सांसद राघव चड्ढा का केंद्र पर निशाना, कहा- दूध का चारे की कीमतों से सीधा संबंध, बढ़ सकते हैं दाम