Delhi News: धौलाकुआं में हुए जलजमाव पर PWD मंत्री आतिशी सख्त, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Waterlogging in Delhi: राजधानी दिल्ली में हालिया दिनों हुई झमाझम बारिश के बाद कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई थी. इसके बाद PWD मंत्री आतिशी ने मौके का दौरा कर मामले का संज्ञान लिया है.
Delhi News Today: दिल्ली में हालिया दिनों हुई बारिश के बाद कई जगह जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई. इसी कड़ी में जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने मंगलवार (27 अगस्त) को विभाग के अधिकारियों के साथ रिंग रोड पर धौलाकुआं फ्लाईओवर और उसके आसपास की सड़कों का निरीक्षण किया.
बीते 23 अगस्त को झमाझम बारिश के बाद रिंग रोड पर धौलाकुआं फ्लाईओवर के नीचे जलजमाव की समस्या पैदा हो गई थी. ऐसे में लोगों को दोबारा इस तरह की समस्या का सामना न करना पड़े और जलजमाव जैसी स्थिति न हो, इसे लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने मंगलवार को यहां का निरीक्षण किया.
जलजमाव की अधिकारियों ने बताई ये वजह
इस मौके पर अधिकारियों ने पीडब्ल्यूडी मंत्री से इसकी वजह बताते हुए कहा कि धौलाकुआं के इस पॉइंट पर जलजमाव की वजह यहां का कटोरनुमा आकार है. अधिकारियों के मुताबिक, सिर्फ कुछ घंटों की भारी बारिश के बाद यहां ढलान होने की वजह से दूसरी सड़कों का पानी आकर इकट्ठा हो गया, जिस वजह से जल निकासी में समय लगा.
इस पर पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को इस पॉइंट पर जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए शॉर्ट टर्म और लांग टर्म समाधान करने के निर्देश दिया है. उन्होंने अधिकारियों को यहां मौजूदा ड्रेनेज सिस्टम को प्रति घंटा 100 मिली मीटर बरसात के अनुरूप अपग्रेड करने के निर्देश दिए हैं.
मोबाइल पंप तैनात करने के निर्देश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र की मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यहां पर पर्याप्त मात्रा में मोबाइल पंप तैनात कर पंपिंग कैपेसिटी बढ़ाई जाए, जिससे भविष्य में जलजमाव न हो और लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े.
उन्होंने कहा कि "धौलाकुआं और इसके आसपास की सड़कें दिल्ली के सबसे महत्वपूर्ण रास्तो में शामिल है, ऐसे में अधिकारी यहां जलजमाव को रोकने के लिए सभी जरुरी कदम उठाएं."
ये भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया ने जातीय जनगणना पर क्लियर किया AAP का स्टैंड, कहा- 'जरूरी है कि...'