Pravesh Verma News: दिल्ली में वर्षों से रुके हुए विकास कार्यों को गति देने के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री प्रवेश वर्मा ने एक बड़ी और ऐतिहासिक पहल की है. अब हर विधायक अपने क्षेत्र की समस्याओं को सीधे अधिकारियों के सामने रख सकेंगे और संबंधित विभागों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए जा रहे हैं. मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, “पहले विकास इसलिए नहीं हुआ, क्योंकि नीयत साफ नहीं थी, लेकिन अब भाजपा सरकार युद्धस्तर पर काम करके दिल्लीवासियों को राहत देगी.”


PWD मंत्री ने बैठक में यह भी कहा कि अगले 100 दिनों में इस पहल का असर जमीनी स्तर पर साफ नजर आएगा. बैठक में लोक निर्माण विभाग (PWD), दिल्ली जल बोर्ड और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी शामिल हुए. खास बात यह रही कि स्थानीय क्षेत्रों के अधिकारियों को भी बुलाया गया, ताकि समस्याओं का समाधान तुरंत किया जा सके.




बैठक में उठाए गए प्रमुख मुद्दे:-


सड़कों और नालों की मरम्मत
सीवर सफाई और जल निकासी प्रबंधन
जलभराव की समस्या का समाधान
अवैध कब्जों पर कार्रवाई
लंबित विकास परियोजनाओं में तेजी


मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, “दिल्ली में वर्षों से कोई काम इसलिए नहीं हुआ, क्योंकि सरकार की नीयत साफ नहीं थी. हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि अब युद्धस्तर पर काम करने की जरूरत है. हम सड़कों की मरम्मत, सीवर की सफाई और जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं. हमारी प्राथमिकता विकास है और अगले 100 दिनों में जनता को जमीन पर बदलाव नजर आएगा. भाजपा सरकार केवल वादे नहीं करती, बल्कि लोगों की सेवा के लिए काम करती है.”


इन विधानसभा क्षेत्रों की समस्याओं पर हुई चर्चा


बैठक में त्रिलोकपुरी, पटपड़गंज, लक्ष्मी नगर, मुंडका, नांगलोई जाट, मोती नगर, मादीपुर, मंगलापुरी, शकरपुर और किराड़ी सहित कई विधानसभा क्षेत्रों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई. विधायक अपने-अपने क्षेत्रों की सड़क, पानी, सीवर और अन्य बुनियादी जरूरतों से जुड़े मुद्दे लेकर आए, जिनका समाधान जल्द किया जाएगा.


मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार केवल राजनीति के लिए नहीं, बल्कि दिल्ली के लोगों की सेवा के लिए काम कर रही है. यह पहल दिल्ली के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और जनता को त्वरित राहत देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.


दिल्ली में कई इलाकों में सीवर ओवरफ्लो, टूटी सड़कें, जलभराव और गंदगी की समस्या आम हो चुकी है. लेकिन अब सरकार ने इन समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए ठोस कदम उठाने का फैसला किया है. इस पहल के तहत, हर क्षेत्र के विधायकों को सीधे अधिकारियों से बातचीत करने और समाधान पाने का अधिकार दिया गया है.


लंबे समय से लंबित विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार


दिल्ली में कई बुनियादी ढांचे की परियोजनाएं वर्षों से रुकी हुई थीं, जिन पर अब तेजी से काम किया जाएगा. मंत्री वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लंबित परियोजनाओं को जल्द पूरा किया जाए.दिल्ली के नागरिकों के लिए यह पहल नए दौर की शुरुआत है. सरकार का दावा है कि 100 दिनों में जमीनी स्तर पर बदलाव दिखने लगेगा, जिससे लोगों को राहत मिलेगी.


ये भी पढ़ें- दिल्ली में नौकर निकला एक करोड़ के जेवरात और कैश चोरी का मास्टरमाइंड, होली मनाने गया था परिवार