Delhi Anti Encroachment Drive: पीडब्लूडी का मंदिर पर चला हथौड़ा, भजनपुरा इलाके में अर्ध सैनिक बलों के जवान मौके पर तैनात
PWD Anti Encroachment Drive: पीडब्लूडी विभाग के आदेश के अनुसार दिल्ली में उन धार्मिक स्थलों को हटाया जा रहा है जो गैर कानूनी तरीके से बनाए गए हैं.
![Delhi Anti Encroachment Drive: पीडब्लूडी का मंदिर पर चला हथौड़ा, भजनपुरा इलाके में अर्ध सैनिक बलों के जवान मौके पर तैनात Delhi PWD's officials demolished Hindu temple paramilitary personnel deployed to maintain peace in Bhajanpura area Delhi Anti Encroachment Drive: पीडब्लूडी का मंदिर पर चला हथौड़ा, भजनपुरा इलाके में अर्ध सैनिक बलों के जवान मौके पर तैनात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/02/fc6bcdcfca49582e25d7c51671c651531688266327040645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली (Delhi) के भजनपुरा (Bhajanpura) इलाके में एक हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) तोड़ा जा रहा है। शांति बनाए रखने के लिए इलाके में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और सीआरपीएफ के जवानों को मौके पर तैनात कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक लोक निर्माण विभाग (Delhi PED Anti Encroachment Drive) की ओर से जारी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है. पीडब्लूडी (PWD) विभाग के आदेश के अनुसार दिल्ली में उन धार्मिक स्थलों को हटाया जा रहा है जो गैर कानूनी तरीके से बनाए गए हैं. या फिर धार्मिक संगठनों द्वारा अतिक्रमण किया गया है. पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों ने भजनपुरा हनुमान मंदिर (Bhajanpura hanuman Mandir) को एंटी इनक्रोचमेंट अभियान के तहत पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. इस मौके पर कार्रवाई का लोगों ने विरोध किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों के जवानों ने उन्हें अपने नियंत्रण में लेकर कार्रवाई को जारी रखा.
शांतिपूर्ण तरीके से जारी है PWD की कार्रवाई
नॉर्थईस्ट दिल्ली के डीसीप जॉय एन टिर्की ने बताया कि भजनपुरा चौक पर तोड़फोड़ अभियान शांतिपूर्वक चल रहा है। दिल्ली की धार्मिक समिति द्वारा सहारनपुर राजमार्ग के लिए सड़क को और चौड़ा करने के लिए एक हनुमान मंदिर और एक मजार को हटाने का निर्णय लिया गया था। दोनों संरचनाओं को शांतिपूर्वक हटा दिया गया है। यहां पर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.
10 दिन पहले शनि मंदिर के खिलाफ हुई थी कार्रवाई
बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल के आदेश पर दिल्ली में उन मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों और चर्चों के खिलाफ कार्रवाई जारी है, जिसे या तो गैर कानूनी तरीके से बनाए गए हैं या फिर वहां पर धार्मिक संस्था की आड़ में अतिक्रमण को बढ़ावा दिया गया है. भजनपुरा में आज की कार्रवाई से पहले यानी 22 जून को भी दिल्ली के मंडावली इलाके में शनि मंदिर के बाहर अवैध रेलिंग को तोड़ने पहुंची टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान लोगों के भारी विरोध का सामना एंटी इनक्रोचमेंट दस्ते को करना पड़ा था. लोगों प्रशासन पर एक मस्जिद से जुड़े लोगों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई का आरोप लगाया था.
इस मामले में बीजेपी के स्थानीय पार्षद रवि नेगी भी विरोध करने वालों में शामिल थे. शनि मंदिर का ग्रिल हटाने की कार्रवाई के दौरान सुरक्षा बलों के जवानों और महिलाओं के बीच धक्का.मुक्की भी हुई थी. इस दौरान एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई थी. महिलाओं ने पुलिस पर कई आरोप भी लगाए थे. महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने विरोध करने में शामिल महिलाओं के कपड़े तक फाड़ दिए थे.
यह भी पढ़ेंः Delhi: ऑटो-रिक्शा चालक की मौत के मामले में एक्शन में AAP सरकार, अगर PWD और ठेकेदार...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)