Suicide Case: दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में फांसी के फंदे से लटका मिला शख्स, रेस कोर्स स्टेशन में LAS के पद पर था तैनात
Delhi Race Course Station: रेस कोर्स स्टेशन में एलएएस के पद पर तैनात अखिलेश्वर मिश्रा ने अपने सुसाइड नोट में परिवार वालों से कहा है कि माफ कर देना. बच्चों का ख्याल रखना.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में सुरक्षा के लिहाज से अति महत्वपूण लुटियन जोन इलाके से एक शख्स की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक मृतक शख्स त्यागराज स्टेडियम के पास पार्क में फांसी के फंदे से लटका मिला है. यह मामला सामने आने के बाद से इस इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं. खास बात यह है कि मृत शख्स रेस कोर्स स्टेशन में तैनात था. मृतक रेस कोर्स स्टेशन में एलएएस के पद पर तैनात था. मृतक की पहचान 38 साल के अखिलेश्वर मिश्रा (Delhi Akhileshwar Mishra Suicide Case) के तौर पर हुई. वह गोरखपुर का रहने वाला था. उसका नाम अखिलेश्वर मिश्रा है. वह रेस कोर्स एयरफोर्स स्टेशन (Race Course station) में एलएएस के पद पर पद पर तैनात था.
दिल्ली पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मृतक शख्स ने इस घटना के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है. सुसाइड नोट में उसने परिवार वालों से कहा है कि माफ कर देना और बच्चों का ख्याल रखना. फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही हर पहलू को ध्यान में रखते हुए पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ेंः Delhi Anti Encroachment Drive: पीडब्लूडी का मंदिर पर चला हथौड़ा, भजनपुरा इलाके में अर्ध सैनिक बलों के जवान मौके पर तैनात