Rajendra Nagar Assembly Bypolls: दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर 23 जून को उपचुनाव, राघव चड्ढा के इस्तीफे के बाद हुई है खाली
दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट के अलावा अन्य राज्यों की छह विधानसभा सीटों पर भी 23 जून को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. इसके साथ ही तीन लोकसभा सीटों पर भी इस दिन मतदान होगा.
Delhi Rajendra Nagar Assembly Bypolls: चुनाव आयोग (Election Commision) ने आज कई राज्यों में लोकसभा और विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. राजधानी की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट (Rajendra Nagar assembly seat) पर 23 जून को उपचुनाव होगा, जबकि नतीजे 26 जून को घोषित किए जाएंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने कब्जा जमाया था.
राघव चड्ढा के इस्तीफे के बाद हुई खाली
दरअसल, आम आदमी पार्टी के विधायक रहे राघव चड्ढा के इस्तीफे के बाद ये सीट खाली हुई है. राघव चड्ढा अब संसद के उच्च सदन यानि राज्यसभा के सदस्य हैं. विधानसभा उपचुनाव के लिए इस सीट पर 6 जून तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. चुनाव की तारीखों के एलान के बाद अब तीन प्रमुख दल आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी किसे अपना उम्मीदवार घोषित करती हैं, ये देखना दिलचस्प होगा.
26 जून को आएंगे नतीजे
दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट के अलावा अन्य राज्यों की छह विधानसभा सीटों पर भी 23 जून को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. इसके साथ ही तीन लोकसभा सीटों पर भी इस दिन मतदान होगा, जबकि इनके नतीजे 26 जून को सामने आएंगे. वहीं नौ जून तक नामांकन वापस ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें