दिल्ली:  बुधवार को संसद के बजट सेशन के बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई. इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी में जमकर जुबानी जंग भी देखी गई. दरअसल कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी सांसद कमलेश पासवान (Kamlesh Paswan) को एक अच्छा दलित नेता बताया. राहुल गांधी ने कहा कि वो एक गलत पार्टी ( BJP) में हैं. वहीं भाजपा सांसद पासवान ने राहुल गांधी की तरफ से इशारों-इशारों में दिए गए ऑफर को ठुकराते हुए यह तक कह दिया कि इनकी पार्टी (कांग्रेस) की यह हैसियत नहीं है कि वो अपनी पार्टी में लेकर उन्हें खुश कर सकें.


कमलेश पासवान ने कांग्रेस पर साधा निशाना


दरअसल, बुधवार को लोक सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चल रही चर्चा के दौरान भाजपा की तरफ से दूसरे वक्ता के रूप में बोलते हुए उत्तर प्रदेश के बांसगांव से सांसद कमलेश पासवान ने मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कांग्रेस की सरकारों पर जमकर निशाना साधा था. पासवान ने राहुल गांधी से सीधा सवाल पूछते हुए कहा कि 60 सालों तक कांग्रेस की सरकारों ने देश की जनता को मूलभूत सुविधाएं देने की सुध क्यों नहीं ली। गरीबी हटाओ का नारा देने वाली कांग्रेस ने गरीबों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए क्या किया.


राहुल गांधी ने पासवान को अच्छा दलित नेता बताया


पासवान के बाद बोलने के लिए खड़े हुए राहुल गांधी ने पासवान के इलाके में दलितों की हालत और इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि वो एक अच्छे दलित नेता हैं लेकिन गलत पार्टी में हैं. राहुल ने इशारों-इशारों में एक पुरानी बातचीत का भी हवाला दिया. वहीं कमलेश पासवान ने फौरन राहुल गांधी की बात का जवाब देने के लिए खड़े हुए लेकिन स्पीकर ने उस समय उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी.


पासवान ने कांग्रेस पर ' फूट डालो और राज करो' का आरोप लगाया


 राहुल गांधी के भाषण के समाप्त होने के बाद लोक सभा स्पीकर ने जब कमलेश पासवान को बोलने की अनुमति दी तो उन्होंने कांग्रेस की सरकारों पर ' फूट डालो और राज करो' की नीति पर चलने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने उन्हें बहुत कुछ दिया है 3 बार सांसद बनाया है और इनकी पार्टी ( कांग्रेस ) की यह हैसियत नहीं है कि वो अपनी पार्टी में लेकर उन्हें खुश कर सके.


पासवान ने अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा


इससे पहले सदन में मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी में उन्हें अपना गुरु बताते हुए कमलेश पासवान ने कहा कि 2002 में नेताजी ने उन्हें सपा का टिकट देकर विधायक बनवाया था, लेकिन आज उन्हें सपा में रहने का अफसोस हो रहा है. उन्होंने अखिलेश यादव पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए जुमलेबाजी करने का भी आरोप लगाया.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा, जानिए यहां


UP Election 2022: बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस और एमआईएम के नेता गुरुवार को गरमाएंगे चुनावी माहौल, जानिए कौन नेता कहां होगा