Northern Railway Train Cancel and Rescheduling List: उत्तर रेलवे ने शुक्रवार से कई रेलगाड़ियों के समय में बदलाव किया है. वहीं ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कई रेल मार्गों पर ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है. 17 से 19 फरवरी तक रेलगाड़ी संख्‍या 04360 हरिद्वार-चंदौसी स्‍पेशल की यात्रा को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा रेलगाड़ी संख्‍या 04359 हरिद्वार-चंदौसी, रेलगाड़ी संख्या 04302/04301 सहारनपुर-मुरादाबाद-सहारनपुर स्पेशल की यात्रा को 18 फरवरी से 20 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है.


ट्रैफिक ब्‍लॉक के कारण कई ट्रेन रद्द


इसके अलावा जोधपुर मण्‍डल के मेड़ता रोड-खरिया खानगढ़ स्‍टेशन के बीच भी ट्रैफिक ब्‍लॉक के कारण कई रेलगाड़ियों को रद्द, आंशिक रूप से निरस्‍त और रेलगाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया है. रेलगाड़ी संख्या 14887 ऋषिकेश-बाडमेर 18 फरवरी से 25 फरवरी तक रद्द रहेगी. रेलगाड़ी संख्या 14888 बाडमेर-ऋषिकेश एक्‍सप्रेस 17 फरवरी से 24 फरवरी तक निरस्त रहेगी.


वहीं रेलगाड़ी संख्या 22421 दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-जोधपुर सुपर फास्‍ट एक्‍सप्रेस जोधपुर-डेगाना के बीच 26 फरवरी तक रद्द रहेगी. रेलगाड़ी संख्या 22422 जोधपुर-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला सुपर फास्‍ट एक्‍सप्रेस 27 फरवरी तक डेगाना-जोधपुर के बीच रद्द रहेगी. 23 फरवरी तक रेलगाड़ी संख्या 12463 दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-जोधपुर एक्‍सप्रेस जयपुर-जोधपुर के बीच रद्द रहेगी. 24 फरवरी तक रेलगाड़ी संख्या 12464 जोधपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्स्प्रेस, जोधपुर से जयपुर के बीच रद्द रहेगी. इस ट्रेन की यात्रा हर एक गुरुवार को शुरू होती है.


किन ट्रेनों के मार्गों में किया गया बदलाव 


रेलगाड़ी संख्या 19225 जोधपुर से जम्मू तवी एक्सप्रेस, बारास्ता जोधपुर से फलौदी जंगशन-लालगढ़ से होकर जायेगी. ये ट्रैन फलौदी जं0 पर रुकेगी.17 फरवरी से 26 फरवरी तक रेलगाड़ी संख्या 19226 जम्‍मूतवी-जोधपुर एक्‍सप्रेस बारास्‍ता जोधपुर-फलौदी जं0-लालगढ़ होकर जायेगी, ये ट्रेन फलौदी जं0 पर रुकेगी. 19, 21 और 23 फरवरी को रेलगाड़ी संख्या 14853 वाराणसी-जोधपुर एक्‍सप्रेस बारास्‍ता फुलेरा-अजमेर-मारवाड जं0-जोधपुर से होकर जायेगी. ये ट्रेन किशगंढ,अजमेर, मारवाड और पाली मारवाड पर रुकेगी. 19, 21 और 24 फरवरी को रेलगाड़ी संख्या 14854 जोधपुर-वाराणसी एक्‍सप्रेस बारास्‍ता फुलेरा-अजमेर-मारवाड जं0-जोधपुर से होकर जायेगी. ये रेलगाड़ी किशगंढ, अजमेर, मारवाड और पाली मारवाड पर रुकेगी.


18, 20 और 22 फरवरी को रेलगाड़ी संख्या 14863 वाराणसी-जोधपुर एक्‍सप्रेस बारास्‍ता फुलेरा-अजमेर-मारवाड जं0-जोधपुर से होकर जायेगी. ये रेलगाड़ी किशगंढ,अजमेर, मारवाड और पाली मारवाड पर रुकेगी. 18, 20, 22 और 25 फरवरी तक रेलगाड़ी संख्या 14864 जोधपुर-वाराणसी एक्‍सप्रेस बारास्‍ता फुलेरा-अजमेर-मारवाड जं0-जोधपुर से होकर जायेगी. ये रेलगाड़ी किशगंढ, अजमेर, मारवाड और पाली मारवाड पर रुकेगी. 24 फरवरी को यात्रा शुरू करने वाली रेलगाड़ी संख्या 4865 वाराणसी-जोधपुर एक्‍सप्रेस बारास्‍ता फुलेरा-अजमेर-मारवाड जं0-जोधपुर से होकर जायेगी. ये रेलगाड़ी किशगंढ, अजमेर और मारवाड पर रुकेगी. 23 फरवरी को रेलगाड़ी संख्या 14866 जोधपुर-वाराणसी एक्‍सप्रेस बारास्‍ता फुलेरा-अजमेर-मारवाड जं0-जोधपुर से होकर जायेगी. ये रेलगाड़ी किशगंढ,अजमेर और मारवाड पर रुकेगी. 


19 फरवरी को रेलगाड़ी संख्या 19207 बांद्रा टर्मिनस-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस बारास्‍ता फुलेरा-अजमेर-मारवाड-डेगाना से होकर जायेगी और ये अजमेर, फुलेरा पर ठहरेगी. 21 फरवरी को रेल गाड़ी संख्या 19028 जम्‍मूतवी-बांद्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस, बारास्‍ता डेगाना-फुलेरा-अजमेर-मारवाड होकर जायेगी और फुलेरा-अजमेर स्टेशन पर रुकेगी.


अंबाला में भी कई ट्रेनें रद्द


इसके अलावा उत्तर रेलवे ने अंबाला में भी कई रेलगाड़ियों को रद्द किया है. कई रेलगाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है तो कई रेलगाड़ियों की यात्रा अपने गंतव्य से पहले ही खत्म हो रही है. 18 फरवरी से 28 फरवरी तक रेल गाड़ी संख्या 14525 अम्‍बाला-श्रीगंगानगर एक्‍सप्रेस और रेल गाड़ी संख्या 14526 श्रीगंगानगर-अम्‍बाला एक्‍सप्रेस भी निरस्‍त रहेगी.


इसके साथ ही 27 फरवरी को रेल गाड़ी संख्या 22479 नई दिल्‍ली-लोहिया खास एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी. 28 फरवरी को रेल गाड़ी संख्या 22480 लोहिया खास-नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस, रेल गाड़ी संख्या 22485 नई दिल्‍ली-मोगा एक्‍सप्रेस, रेल गाड़ी संख्या 22486 मोगा-नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी.


25 फरवरी से 28 फरवरी तक रेल गाड़ी संख्या 04573 सिरसा-लुधियाना स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, रेल गाड़ी संख्या 04574 लुधियाना-सिरसा स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, रेल गाड़ी संख्या 04575 हिसार-लुधियाना स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, रेल गाड़ी संख्या 04576 लुधियाना-हिसार स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, रेल गाड़ी संख्या 04571 हिसार-धुरी स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, रेल गाड़ी संख्या 04572 धुरी-हिसार स्‍पेशल एक्‍सप्रेस यह सभी निरस्त रहेंगी. 18 से 1 मार्च तक रेलगाड़ी संख्या 14507 दिल्‍ली जं0-बठिंडा एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी. 18 से 28 फरवरी तक रेलगाड़ी संख्या 14508 बठिंडा-दिल्‍ली जं0 एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी. 


रेलगाड़ियों के मार्ग में किया गया परिवर्तन


19 फरवरी से 26 फरवरी तक रेलगाड़ी संख्या 11057 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-अमृतसर एक्‍सप्रेस को अम्‍बाला-‍सरहिंद से होकर चलाया जायेगा. यह रेलगाड़ी पटियाला-नाभा-धुरी-मलेरकोटला-अहमदगढ स्‍टेशनों पर नहीं रुकेगी. 21 फरवरी से 28 फरवरी तक रेलगाड़ी संख्या 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्‍सप्रेस को सान्‍हेवाल-‍सरहिंद से होकर चलाया जायेगा. यह रेलगाड़ी पटियाला-नाभा-धुरी-मलेरकोटला-अहमदगढ स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी.


इसके अलावा 25 फरवरी को रेल गाड़ी संख्या 12751 नांदेड-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस को अम्‍बाला-‍सरहिंद-सान्‍हेवाल से होकर चलाया जायेगा. यह रेलगाड़ी पटियाला-धुरी-मलेरकोटला स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी. 27 फरवरी को रेलगाड़ी संख्या 12752 जम्‍मूतवी-नांदेड एक्‍सप्रेस को सान्‍हेवाल-सरहिंद से होकर चलेगी. यह रेलगाड़ी मालेरकोटला-धुरी-पटियाला स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी. 20 से 27 फरवरी तक रेलगाड़ी संख्या 12439 नांदेड-श्रीगंगानगर एक्‍सप्रेस जींद-बठिंडा से होकर चलेंगी. यह रेलगाड़ी संगरूर, धुरी, बरनाला, रामपुराफूल स्‍टेशनों पर नहीं रुकेंगी.


इसके अलावा 25 फरवरी को रेल गाड़ी संख्या 12440 श्री गंगानगर-नांदेड एक्‍सप्रेस को बठिंडा-जाखल से होकर चलाया जायेगा. यह रेलगाड़ी रामपुराफूल, बरनाला, धुरी संगरूर स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी. 17, 21 और 24 फरवरी को रेलगाड़ी संख्या 12485 नांदेड-श्रीगंगानगर एक्‍सप्रेस जाखल-बठिंडा होकर चलेगी. यह रेलगाड़ी रामपुराफूल, बरनाला, धुरी संगरूर स्‍टेशनों पर नहीं रुकेगी. 19, 22 और 26 फरवरी को रेल गाड़ी संख्या 12486 श्रीगंगानगर-नांदेड एक्‍सप्रेस को बठिंडा-जाखल से होकर चलाया जायेगा. यह रेलगाड़ी रामपुराफूल, बरनाला, धुरी संगरूर स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी.


17 से 27 फरवरी तक रेलगाड़ी संख्या 12455 दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-बीकानेर एक्‍सप्रेस को जाखल-बठिंडा से होकर चलाया जायेगा. यह रेलगाड़ी रामपुराफूल, बरनाला, धुरी संगरूर स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी. इसके अलावा 17 से 27 फरवरी तक रेल गाड़ी संख्या 12456 बीकानेर-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला एक्‍सप्रेस को बठिंडा-जाखल से होकर चलाया जायेगा. यह रेलगाड़ी रामपुराफूल, बरनाला, धुरी संगरूर स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी.


इन रेलगाड़ियों को रोक-रोककर चलाया जायेगा


जिन रेलगाड़ियों को रोक-रोककर चलाया जाएगा उसमें रेलगाड़ी संख्या 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्‍बई एक्‍सप्रेस शामिल है. ये 21 से 28 फरवरी तक सुबह 08.45 बजे के स्‍थान पर 1 दिन पहले रात 11:45 बजे अमृतसर से चलेगी. 27 फरवरी को रेलगाड़ी संख्या 12752 जम्‍मूतवी-नांदेड एक्‍सप्रेस सुबह 05.45 बजे के स्‍थान पर सुबह 07.45 बजे जम्‍मूतवी से चलेगी. रेलगाड़ी संख्‍या 11057 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्‍बई-अमृतसर एक्‍सप्रेस और 12751 नांदेड-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस को रास्ते में 180 मिनट रोककर चलाया जायेगा.


इन ट्रेनों की यात्राएं गंतव्य से पहले समाप्त और शुरू हो रही


18 से 28 फरवरी तक रेलगाड़ी संख्या 14735 श्रीगंगानगर-अम्‍बाला एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा पर समाप्‍त करेगी. परिणामस्‍वरूप दिनांक 19 फरवरी से 01 मार्च तक यात्रा शुरू करने वाली रेलगाड़ी संख्या 14736 अम्‍बाला-श्रीगंगानगर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा से प्रारम्‍भ करेगी.


ये भी पढ़ें-


Delhi: चार साल की बेटी को लेकर यमुना में कूदी महिला, रेस्क्यू के लिए बैराज से पानी का बहाव रोका गया