Delhi News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर लिया साफ-सफाई का जायजा, गंदगी देखी तो खुद लगाने लगे झाड़ू
Delhi: उत्तर रेलवे इस समय स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है, यह कार्यक्रम गांधी जयंती तक चलेगा. रेलमंत्री की ओर से सभी अधिकारियों को स्टेशन पर साफ सफाई को लेकर सख्त निर्देश दिये गए हैं.
Delhi News: रेलवे स्टेशनों पर साफ-सफाई और सभी सुविधाओं के पर्याप्त इंतजाम को लेकर उत्तर रेलवे की तरफ से स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर तक चलेगा. इसी कड़ी में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. रेल मंत्री ने रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज, स्टेशन और पटरियों की साफ सफाई, समेत यात्रियों को दी जाने वाली तमाम सुविधाओं का जायजा लिया.
साफ-सफाई को लेकर दिए सख्त निर्देश
इस दौरान उन्होंने स्टेशन और पटरियों पर साफ-सफाई और रेलगाड़ियों के कोचों को डिसइनफेक्ट करने के निर्देश दिए. हालांकि इसके लिए रेलवे प्रशासन की ओर से पहले से ही काम किया जा रहा है जिसके लिए यूवीसी मशीन का इस्तेमाल किया जाता है. इसके साथ ही हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर दी जाने वाली सभी सुविधाओं और साफ-सफाई को लेकर भी रेलमंत्री ने जायजा लिया.
गंदगी दिखी तो थाम ली झाड़ू
इस दौरान रेलमंत्री ने खुद स्टेशन पर साफ-साफाई को लेकर झाड़ू उठा ली. रेल मंत्री को देखते हुए अन्य अधिकारी भी साफ-सफाई करने लगे. इस मौके पर रेल मंत्री ने कहा कि सभी रेलवे स्टेशनों पर साफ-सफाई और यात्रियों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं को लेकर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन को लेकर उन्होंने कहा कि यह दिल्ली का एक बड़ा स्टेशन है, हर जोर हजारों अंतरराज्यीय यात्री यहां से सफर करते हैं. ऐसे में स्टेशन की साफ-सफाई एक बड़ी चुनौती है, लेकिन यात्रिओं की सुविधा के लिए हमें स्टेशन की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखना होगा.
यह भी पढ़ें: