Delhi News: कोरोना की रफ़्तार धीमी होने के बाद, भारतीय रेलवेटी ने ट्रेनों की संख्या में वृद्धि कर दी है. ट्रेनों की संख्या में वृद्धि होने के साथ-साथ रेलवे स्टेशनों पर अपराध की संख्या में भी इज़ाफा हुआ है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर अपराधों में 37 फीसदी की वृद्धि हुई है. इस साल दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर स्नैचिंग, चोरी और अपहरण के मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. दिल्ली पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त कार्रवाई में इस साल जनवरी से अक्टूबर तक कुल 1714 अपराधिक मामले मामले दर्ज किये. वहीं पिछले साल की तुलना में इस साल रेलवे स्टेशनों पर अपराध में 37 फीसदी अधिक मामले हुए हैं.
पुलिस ज़रिये उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, जहां 2020 में चोरी के 44 और अपहरण के छः मामले दर्ज हुए थे, वहीं इस साल चोरी के 68 और अपहरण के 12 मामले दर्ज किए गए. रेलवे स्टेशन से मिली सूचना के मुताबिक, इन स्टेशनों से 1556 चोरी के जबकि 17 गाड़ी चोरी के मामले ऑनलाइन दर्ज कराए गए हैं. ट्रेनों में अवैध हथियार, ड्रग्स और अन्य पदार्थों की तस्करी के आरोप में रेलवे पुलिस ने तीस से अधिक व्यक्तियों और गिरोहों का भंडाफोड़ किया है. जबकि पिछले साल इस तरह के केवल 13 मामले दर्ज किये गए थे.
अपराधों पर लगाम लगाने के लिए उठाए गए ये कदम
पुलिस ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनज़र रेलवे स्टेशन पर पुलिस के साथ रेलवे पुलिस फ़ोर्स के जवानों की संख्या बढ़ा दी गयी है. लेकिन कोविड-19 के नियमों में ढील देने के बाद और लॉकडाउन हटाने से स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुयी है. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, स्टेशन पर भले ही अपराधों में वृद्धि हुयी हो लेकिन अपराधियों को कन्विक्शन रेट में वृद्धि हुयी है. रेलवे पुलिस में तैनात दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, इस साल बीते अक्टूबर महीने में रेलवे स्टेशन पर हुए चोरी और स्नैचिंग से जुड़े 32 फीसदी मामलों को सफलतापूर्वक सुलझा दिया गया है. जबकि पिछले साल कुल दर्ज मामलों में से 25 से 28 फीसदी मामलों को सुलझाने में सफल रही थी. वहीं आर्म्स और NDPC एक्ट के तहत पुलिस लगभग 91 फीसदी मामलों को सुलझाने में सफल रही.
ऐसे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने सभी स्टेशनों पर स्कैनर और कैमरों को लगाकर संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही है. वहीं कोविड के मामलों पर नज़र रखने के लिए सभी स्टेशनों पर स्क्रीनिंग की जा रही है. डिजिटल और ऑनलाइन सेवाओं की मदद से अधिक मामले उजागर हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Delhi: दिल्ली में ओमिक्रोन का खतरा बढ़ा, CM केजरीवाल ने आज लिए ये बड़े फैसले
Indian Railway: राजस्थान के इन 13 ट्रेनों से कर सकते हैं यात्री बगैर आरक्षण के सफ़र, जानिए पूरी खबर